केदारनाथ में LSD ड्रग्स ! : केदारनाथ यात्रा के दौरान नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए देहरादून नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक अहम गिरफ्तारी की है। महाराष्ट्र निवासी शशिकांत नामक व्यक्ति को 0.26 ग्राम एलएसडी ड्रग्स (LSD – लिसर्जिक एसिड डाइएथाइलैमाइड) के साथ पकड़ा गया है। यह इस पवित्र यात्रा मार्ग पर इस तरह की ड्रग्स की तस्करी से जुड़ा पहला मामला है।
यह भी पढ़ें :- केला खाने के अचूक फायदे

एनसीबी को यह सफलता उस समय मिली जब वह गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर 3 जुलाई को फाटा पहुंची थी। टीम ने गुप्तकाशी थाना पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की और आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने यह ड्रग डाक से मंगवाया था और इसका स्वयं सेवन करने का इरादा था। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि इस गिरफ्तारी के बाद यात्रा मार्ग और अन्य संवेदनशील इलाकों में नशे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें :- खाली पेट पपीता खाने के फायदे
एनसीबी की टीम अब आरोपी से जुड़े अन्य लोगों और संभावित नेटवर्क की गहन जांच में जुटी है।गौरतलब है कि एलएसडी एक बेहद खतरनाक साइकेडेलिक ड्रग है, जिसे अक्सर “एसिड ट्रिप” कहा जाता है। यह गंधहीन, रंगहीन और स्वादहीन होता है, जिसे कागज के टुकड़ों पर लगाया जाता है और निगला या चाटा जाता है।