Menu
#कानपुर

कैलाश मानसरोवर मार्ग में गिरा पहाड़

कैलाश मानसरोवर मार्ग में गिरा पहाड़ : पिथौरागढ़ जिले में पहाड़ी दरकने से कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग बंद हो गया है, वाहनों का संचालन ठप होने से सैकड़ों की संख्या में यात्री मार्ग में फंसे रहे , आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर ऐलागाड़ …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 21 May, 2025
कैलाश मानसरोवर मार्ग में गिरा पहाड़

कैलाश मानसरोवर मार्ग में गिरा पहाड़ : पिथौरागढ़ जिले में पहाड़ी दरकने से कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग बंद हो गया है, वाहनों का संचालन ठप होने से सैकड़ों की संख्या में यात्री मार्ग में फंसे रहे , आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग पर ऐलागाड़ और कुलागाड़ के बीच में विशालकाय चट्टान खिसककर सड़क पर आ गया था , इससे वाहनों का संचालन ठप हो गयी जिससे आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन को जा रहे और लौट रहे यात्री मार्ग में ही फंस गए थे ।

इसके बाद बीआरओ ने तेज़ी से सड़क खोलने का काम शुरू कर दिया हांलाकि विशालकाय चट्टान गिरने के कारण बंद मार्ग को खोलने में बेहद मुश्किलें थी लेकिन मार्ग को खोल दिया गया। अच्छी बात ये रही कि इस जनहानि नहीं हुई। लेकिन यात्रियों और स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना ज़रूर पड़ा है। धारचूला प्रशासन ने बताया कि मार्ग पर भारी चट्टान गिरा था , जिसकी खबर मिलते ही बोल्डर और मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया था और तेज़ी से कार्य करते हुए प्रभावित सड़क को वाहनों के लिए खोल दिया गया ।

Share This Article