Menu
#जौनपुर

मुंबई: CSMT से पनवेल के बीच हार्बर लाइन पर चलेंगी एसी लोकल ट्रेन

पार्थो सिल। मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों के यात्रियों को अब आरामदायक सफर करने का भी मौका मिलेगा। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से पनवेल के बीच हार्बर लाइन पर 1 दिसंबर से सेंट्रल रेलवे एयर कंडीशंड लोकल ट्रेनें चलाने जा रहा है। शुरुआत में इनकी संख्या …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 29 Nov, 2021

पार्थो सिल। मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों के यात्रियों को अब आरामदायक सफर करने का भी मौका मिलेगा। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से पनवेल के बीच हार्बर लाइन पर 1 दिसंबर से सेंट्रल रेलवे एयर कंडीशंड लोकल ट्रेनें चलाने जा रहा है। शुरुआत में इनकी संख्या 12 होगी, एक रेलवे अफसर का कहना है कि ये एसी लोकल ट्रेनें हार्बर लाइन पर चलने वाली सभी मौजूदा लोकल ट्रेनों के बदले चलेंगी हालांकि यह भी कहा गया है कि रविवार और अवकाश वाले दिनों में ये एसी ट्रेनें नहीं चलेंगी।
मौजूदा समय में सीएसएमटी और कल्याण के बीच में 10 एसी लोकल ट्रेनों का संचालन हो रहा है, वहीं ट्रांस हार्बर लाइन पर 16 एसी ट्रेनें चल रही हैं। इसके अलावा वेस्टर्न लाइन पर 20 एसी लोकल ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। सेंट्रल रेलवे ने 1 दिसंबर से मुंबई की उपनगरीय रेल सेवा की हार्बर लाइन, ट्रांस हार्बर लाइन और बेलापुर नेरुल खारकोपर के चौथे कॉरीडोर पर चलने वाली लोकल ट्रेनों के समय में बदलाव करने का भी फैसला लिया है। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि सभी सीएसएमटी-अंधेरी लोकल ट्रेन सेवाओं और पनवेल-अंधेरी सेवाओं को गोरेगांव स्टेशन तक बढ़ाया जाएगा। अफसरों के अनुसार गोरेगांव से और गोरेगांव के लिए लोकल सेवाओं की कुल संख्या 42 से बढ़कर 106 हो जाएगी और बांद्रा से व बांद्रा के लिए सेवाओं की कुल संख्या 86 हो जाएगी, जिससे यात्रियों के लिए नवी मुंबई और सेंट्रल लाइन से यात्रा करना संभव हो जाएगा।

12 एसी लोकल ट्रेन का टाइमटेबल-
V-4 लोकल वाशी से 04.25 बजे चलेगी
PL-13 लोकल सीएसएमटी से 05.18 बजे चलेगी
PL-24 लोकल पनवेल से 06.45 बजे चलेगी
PL-49 लोकल सीएसएमटी से 08.08 बजे चलेगी

PL-52 लोकल पनवेल से 09.40 बजे चलेगी
PL-79 लोकल CSMT से 11.04 बजे चलेगी
PL-78 लोकल पनवेल से 12.41 बजे चलेगी
PL-111 लोकल CSMT से 14.12 बजे चलेगी
PL-116 लोकल पनवेल से 15.45 बजे चलेगी
PL-145 लोकल CSMT से 17.08 बजे चलेगी
PL-144 लोकल पनवेल से 18.37 बजे चलेगी
PL-175 लोकल CSMT से 20.00 बजे चलेगी

Share This Article