Menu
#News

इस वजह से हारी मुंबई इंडियंस..? कप्तान ने किया बड़ा खुलासा..

मुंबई इंडियंस को एक बार फिर से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद हार का कारण बताया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को बुरी तरह हरा दिया. केकेआर ने यह मुकाबला 24 रनों से जीत लिया. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 04 May, 2024
इस वजह से हारी मुंबई इंडियंस..? कप्तान ने किया बड़ा खुलासा..

मुंबई इंडियंस को एक बार फिर से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद हार का कारण बताया।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को बुरी तरह हरा दिया. केकेआर ने यह मुकाबला 24 रनों से जीत लिया. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद हार के कारण पर बात की।

उनका कहना है कि मुंबई के खिलाड़ी साझेदारी नहीं बना पाए. टीम के विकेट काफी जल्दी गिर गए।

केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 169 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई की टीम 145 रन ही बना सकी।

हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, ”हम बैटिंग के दौरान साझेदारी नहीं बना पाए. हमारे विकेट लगातार गिरते रहे. अगर आप टी20 मैचों में साझेदारी नहीं बनाते हैं तो इसका नुकसान होता है।

पिच पहली पारी के बाद थोड़ा बेहतर हो गई थी. गेंदबाजों ने यहां अच्छा काम किया है. हमारे लिए मुश्किल दिन रहा. यह काफी चुनौतीपूर्ण रहा. लेकिन चुनौतियां ही आपको बेहतर बनाती हैं।

कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 169 रन बनाए. इस दौरान वेंकटेश अय्यर ने 70 रनों की शानदार पारी खेली।

उन्होंने 52 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के लगाए. मनीष पांडे ने 42 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई की टीम 145 रन बनाकर सिमट गई।

उसके लिए सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाया. सूर्या ने 35 गेंदों में 56 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. टिम डेविड ने 24 रन बनाए. हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर आउट हुए।

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 में अभी तक काफी खराब सफर रहा है. टीम ने इस सीजन में 11 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की ही।

उसे 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है. वहीं कोलकाता दूसरे नंबर पर है. कोलकाता ने 10 में से 7 मैच जीते हैं. उसे 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

 

 

 

Share This Article

Hindi News 24x7 Logo

Subscribe Newsletter

Subscribe to our newsletter to get our newest articles instantly!