Menu
#News

हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के सौतेले भाई को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,जानिए क्या पूरा मामला..

वैभव पांड्या पर आरोप है कि उन्होंने Hardik Pandya और Krunal Pandya के साथ मुंबई पुलिस ने भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya stepbrother arrested) और कृणाल पांड्या के सौतेले भाई वैभव पांड्या को गिरफ्तार कर लिया है। वैभव पर आरोप है कि उन्होंने हार्दिक और कुणाल के साथ बिजनेस …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 11 Apr, 2024
हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के सौतेले भाई को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,जानिए क्या पूरा मामला..

वैभव पांड्या पर आरोप है कि उन्होंने Hardik Pandya और Krunal Pandya के साथ मुंबई पुलिस ने भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya stepbrother arrested) और कृणाल पांड्या के सौतेले भाई वैभव पांड्या को गिरफ्तार कर लिया है

वैभव पर आरोप है कि उन्होंने हार्दिक और कुणाल के साथ बिजनेस पार्टनरशिप में करीब 4.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।

करीब 4.3 करोड़ सूत्रों के  मुताबिक, धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों ने वैभव पांड्या को गिरफ्तार कर लिया है।

साल 2021 में तीनों ने मिलकर पॉलिमर बिजनेस शुरू किया था।

साझेदारी की शर्तें ये थी कि क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और कृणाल पांड्या 40-40 प्रतिशत की पूंजी लगाएंगे. सौतेले भाई वैभव को 20 प्रतिशत की साझेदारी दी जाएगी और वो बिजनेस का दैनिक काम संभालेंगे।

मुनाफे का बंटवारा भी इसी हिसाब से किया जाएगा.रुपये की धोखाधड़ी की है।

 

 

Share This Article