Menu
#ऑस्ट्रेलिया

नैनीताल पुलिस का ऑपरेशन रोमिओ 29 मनचले गिरफ्तार

नैनीताल पुलिस का ऑपरेशन रोमिओ 29 मनचले गिरफ्तार : महिलाओं की सुरक्षा तथा नशे पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा हल्द्वानी शहर में “ऑपरेशन रोमियो” अभियान चलाया गया है। हल्द्वानी शहर के कई सार्वजनिक स्थानों पर मनचले, शराब पीकर हुड़दंग करते हैं या बिना …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 13 Jan, 2025
नैनीताल पुलिस का ऑपरेशन रोमिओ 29 मनचले गिरफ्तार

नैनीताल पुलिस का ऑपरेशन रोमिओ 29 मनचले गिरफ्तार : महिलाओं की सुरक्षा तथा नशे पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा हल्द्वानी शहर में “ऑपरेशन रोमियो” अभियान चलाया गया है। हल्द्वानी शहर के कई सार्वजनिक स्थानों पर मनचले, शराब पीकर हुड़दंग करते हैं या बिना कारण रात में सड़कों पर घूमते, तफरी मारते हुए अशांति फैलाते हैं।

महिला सुरक्षा के दृष्टिगत लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तथा नशा मुक्ति अभियान को सार्थकता देने के लिए नैनीताल पुलिस ने जनपद में सख्त कार्यवाही की जा रही है। बीती देर शाम को प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी तथा नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में चलाए गए चेकिंग अभियान के तहत 29 मनचलों के विरुद्ध चालानी/गिरफ्तारी कार्यवाही की गई।

अभियान में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों में थानाध्यक्ष मुखानी, थानाध्यक्ष काठगोदाम, एसएसआई हल्द्वानी, प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव, भोटियापड़ाव सहित अन्य पुलिसकर्मियों और पीएसी बल के साथ मिलकर यह चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस टीमों द्वारा हल्द्वानी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ताबड़तोड़ चेकिंग और छापेमारी की गई।

ऑपरेशन रोमियो के तहत पुलिस टीमों द्वारा मुखानी क्षेत्र में अमृताश्रम, ब्लॉक, कुसुमखेड़ा तिराहा, सेंट्रल तिराहा, हल्द्वानी क्षेत्र में भोटिया पड़ाव, ठंडी सड़क गुरुनानक पुरा पार्क तथा काठगोदाम क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास ठेले आदि, नरीमन तिराहा, मैग्गी प्वाइंट से आने वाले चालकों आदि के विरुद्ध कार्यवाही की गई।गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर उनके विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत नियमानुसार कार्यवाही की गई। भविष्य में पुनरावृत्ति न करने की सख्त हिदायत दी गई और उन्हें परामर्श के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Share This Article

Hindi News 24x7 Logo

Subscribe Newsletter

Subscribe to our newsletter to get our newest articles instantly!