Menu
#Mumbai

बजट सत्र की अधिसूचना जारी

उत्तराखंड में विधानसभा का बजट सत्र 13 मार्च से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में होने जा रहा है। राजभवन से हरी झंडी मिलने के बाद शुक्रवार को विधानसभा सचिवालय ने सत्र के सिलसिले में अधिसूचना जारी कर दी। उधर, विधायकों ने सत्र के लिए अब 560 …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 25 Feb, 2023
बजट सत्र की अधिसूचना जारी

उत्तराखंड में विधानसभा का बजट सत्र 13 मार्च से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में होने जा रहा है। राजभवन से हरी झंडी मिलने के बाद शुक्रवार को विधानसभा सचिवालय ने सत्र के सिलसिले में अधिसूचना जारी कर दी।

उधर, विधायकों ने सत्र के लिए अब 560 प्रश्न लगाए हैं।  राज्य मंत्रिमंडल की हाल में हुई बैठक में गैरसैंण में होने वाले विधानसभा के बजट सत्र के लिए 13 से 18 मार्च की अवधि तय की थी। सरकार की ओर से मिले इससे संबंधित प्रस्ताव को विधानसभा ने राजभवन को भेजा था।

वहां से स्वीकृति मिलने के बाद शुक्रवार को सत्र के आयोजन की अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके साथ ही विधानसभा सचिवालय ने सत्र के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं।

यह भी पढे़ं-STF ने 1200 करोड़ के स्कैम करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को दिल्ली से किया गिरफ्तार

गैरसैंण में विधानसभा भवन के सभामंडप में साउंड सिस्टम को ठीक करने का कार्य चल रहा है तो अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं। जल्द ही सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य विषयों को लेकर बैठकें होंगी।

Share This Article