Menu
#News

अब AI करेगा आपकी तत्काल टिकट बुकिंग

अब AI करेगा आपकी तत्काल टिकट बुकिंग : भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग में हो रही धांधली को कंट्रोल करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। IRCTC वेबसाइट पर तत्‍काल टिकट बुकिंग कराने के लिए लोग रोजाना परेशान होते हैं। सुबह- सुबह जब लोग टिकट बुक करते थे …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 06 Jun, 2025
अब AI करेगा आपकी तत्काल टिकट बुकिंग

अब AI करेगा आपकी तत्काल टिकट बुकिंग :  भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग में हो रही धांधली को कंट्रोल करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। IRCTC वेबसाइट पर तत्‍काल टिकट बुकिंग कराने के लिए लोग रोजाना परेशान होते हैं। सुबह- सुबह जब लोग टिकट बुक करते थे तो वेबसाइट हैंग होने की समस्या सामने आती है। यहां तक की कई बार धीमी स्पीड और बॉट्स की वजह से टिकट वेटिंग में ही रह जाती है। अब इस परेशानी को खत्म करने के लिए रेलवे मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है।

क्या है भारतीय रेलवे का नया फैसला?

बता दें कि भारतीय रेलवे जल्द ही ई आधार ऑथेंकिटेशन सिस्टम शुरू करेगा। इससे रेलवे में टिकट को लेकर चल रहे फर्जीवाड़े को खत्म कर दिया जाएगा।
इससे केवल जरूरत मंद और असली यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल पाएगा। यात्रियों को आधार से अपना मोबाइल नंबर लिंक कराना होगा। इसके बाद टिकट बुक करते समय मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी को IRCTC वेबसाइट पर डालकर वेरिफेकेशन पूरा करना होगा। इसके बाद यूजर्स को टिकट बुक करने की सुविधा मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें :- पीरियड्स के दौरान इन बातों का रखे ध्यान

अब दलालों पर लगेगी रोक

एजेंट IRCTC प्लेटफॉर्म पर 50 प्रोफाइल बनाने के लिए कई बेकार ईमेल आईडी का इस्तेमाल करते हैं अगर यूजर आईडी या प्रोफाइल बनाते वक्त, ईमेल आईडी पर एक ओटीपी भेजा जाता है और एजेंट उस ओटीपी का इस्तेमाल करके वेरिफाइ करता है। ऐसे में ऑथेंटिकेशन के बाद,गलत ईमेल आईडी अमान्य हो जाएगी।वहीं इस धांधली के चलते कई लोग जो सच में एक बार टिकट बुक करते हैं उन यात्रियों के लिए बनते हुए मौके सीमित हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें :- नाभि पर सरसों का तेल और हींग लगाने के फायदे

IRCTC का नया AI प्लान

वहीं दूसरा IRCTC की लेटेस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग-आधारित बॉट डिटेक्शन टेक्निक्स ऐसे फर्जी अकाउंट्स की पहचान करती है और उन्हें बुकिंग सिस्टम को रोकने से पहले ही खत्म कर देती है।कंपनी ने कहा कि इस पहल के पॉजिटिव नतीजे पहले ही सामने आ चुके हैं, IRCTC प्लेटफॉर्म पर नए यूजर आईडी बनाने की तादाद अब घटकर केवल 10,000 से 12,000 रह गई है, जिससे सिस्टम पर लोड कम हुआ और टिकट बुकिंग सिस्टम पहले से बेहतर है।

Share This Article