Menu
#News

अब क्राइम सीन पर होगी बॉडी वार्न कैमरों की नज़र

अब क्राइम सीन पर होगी बॉडी वार्न कैमरों की नज़र : विवेचक पहनेंगे कैमरे , अपराधी होंगे बेनक़ाब, देहरादून में बॉडी वार्न कैमरों के दिए गए प्रशिक्षण, घटना स्थल पर विवेचना के दौरान बॉडी वार्न कैमरे होंगे अहम, देहरादून पुलिस लाइन में बॉडी वार्न कैमरों के प्रशिक्षण के सम्बन्ध में …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 01 Jul, 2025
अब क्राइम सीन पर होगी बॉडी वार्न कैमरों की नज़र

अब क्राइम सीन पर होगी बॉडी वार्न कैमरों की नज़र : विवेचक पहनेंगे कैमरे , अपराधी होंगे बेनक़ाब, देहरादून में बॉडी वार्न कैमरों के दिए गए प्रशिक्षण, घटना स्थल पर विवेचना के दौरान बॉडी वार्न कैमरे होंगे अहम, देहरादून पुलिस लाइन में बॉडी वार्न कैमरों के प्रशिक्षण के सम्बन्ध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान उपस्थित पुलिस कर्मियों को बॉडी वार्न कैमरों की उपयोगिता एंव उपयोग करने के तरीकों के समबन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को बताया गया कि किस प्रकार बॉडी वार्न कैमरे पुलिस की कार्यप्रणाली में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

अब क्राइम सीन पर होगी बॉडी वार्न कैमरों की नज़र
अब क्राइम सीन पर होगी बॉडी वार्न कैमरों की नज़र

यह ख़बर भी पढ़ें :- सूचना विभाग में क्यों बंटी मिठाई ?

बॉडी वार्न कैमरों से जहां एक तरफ पुलिस की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढेगी, वहीं दूसरी ओर उक्त कैमरे किसी घटना के घटित होने पर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के लिये सहायक सिद्ध होगें। इसके अतिरिक्त विवेचना के दौरान गवाहों के बयानों तथा घटना स्थल के निरीक्षण में भी बॉडी वार्न कैमरे एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकते हैं, जो न्यायिक प्रक्रिया के दौरान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

अब क्राइम सीन पर होगी बॉडी वार्न कैमरों की नज़र
अब क्राइम सीन पर होगी बॉडी वार्न कैमरों की नज़र
Share This Article