Menu
#News

अब हर किसी को नहीं मिलेगी तत्काल टिकट !

अब हर किसी को नहीं मिलेगी तत्काल टिकट ! : अगर आप ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करते हैं और अभी तक आपने अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक नहीं किया है तो जल्द कर लें. रेलवे ने साफ कर दिया है कि जिन यूजर्स के अकाउंट आधार से वेरिफाइड …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 05 Jun, 2025
अब हर किसी को नहीं मिलेगी तत्काल टिकट !

अब हर किसी को नहीं मिलेगी तत्काल टिकट ! : अगर आप ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करते हैं और अभी तक आपने अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक नहीं किया है तो जल्द कर लें. रेलवे ने साफ कर दिया है कि जिन यूजर्स के अकाउंट आधार से वेरिफाइड नहीं हैं उनका अकाउंट बंद किया जा सकता है. रेलवे की रिपोर्ट के मुताबिक, हर दिन लगभग 2.25 लाख यात्री तत्काल टिकट बुक करते हैं. 24 मई से 2 जून के बीच के आंकड़ों से पता चला कि जैसे ही बुकिंग विंडो खुलती है, पहले एक मिनट में बहुत कम टिकट (AC में औसतन 5,615) बुक होते हैं, लेकिन दूसरे मिनट में अचानक संख्या (22,827) बढ़ जाती है. इसका कारण बॉट्स और फर्जी अकाउंट्स माने जा रहे हैं।

इस पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से 2.4 करोड़ से ज्यादा फर्जी ID बंद कर दी हैं और 20 लाख अकाउंट अभी भी जांच के घेरे में हैं. रेलवे ने साफ किया है कि जिन अकाउंट्स में आधार वेरिफिकेशन नहीं होगा उन्हें धीरे-धीरे डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा। रेलवे का कहना है कि जिन यूज़र्स का अकाउंट आधार से जुड़ा होगा उन्हें तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 10 मिनट में प्राथमिकता दी जाएगी।

यहां तक कि IRCTC के अधिकृत एजेंट भी पहले 10 मिनट में टिकट बुक नहीं कर सकेंगे. रेलवे का अगला कदम यह है कि जल्द ही आधार आधारित OTP वेरिफिकेशन भी अनिवार्य किया जाएगा और काउंटर से टिकट बुकिंग के लिए भी आधार की ज़रूरत हो सकती है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेलवे जल्द ही ई-आधार से तत्काल टिकट बुकिंग शुरू करेगा जिससे ज़रूरतमंद और असली यात्रियों को टिकट मिल सके।

Share This Article