Menu
#News

योगीराज में अब मॉर्निंग वॉक पर लगेगा 5 रुपये का टैक्स

योगीराज में अब मॉर्निंग वॉक पर लगेगा 5 रुपये का टैक्स : जी हां सही पढ़ा आपने , पार्क में टहलने जा रहे हैं तो पूरी खबर पढ़ लीजिये क्योंकि यूपी की योगी सरकार में गाजीपुर में अब पार्क में टहलने के लिए भी टैक्स चुकाना होगा. उद्यान विभाग ने …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 05 Dec, 2024
योगीराज में अब मॉर्निंग वॉक पर लगेगा 5 रुपये का टैक्स

 योगीराज में अब मॉर्निंग वॉक पर लगेगा 5 रुपये का टैक्स : जी हां सही पढ़ा आपने  , पार्क में टहलने जा रहे हैं तो पूरी खबर पढ़ लीजिये क्योंकि यूपी की योगी सरकार में गाजीपुर में अब पार्क में टहलने के लिए भी टैक्स चुकाना होगा. उद्यान विभाग ने इस नए आदेश के तहत पार्क में टहलने वालों से प्रतिदिन ₹5 या महीने का ₹100 शुल्क लेने का निर्णय लिया है.. विभाग का कहना है कि इस पार्क की सुंदरता को बढ़ाने और उसकी देख-रेख के लिए यह कदम उठाया गया है. जिला उद्यान अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि वर्तमान में अलंकृत उद्यान पार्क में लोगों से कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाता है।

नए नियम से जो धनराशि प्राप्त होगी, उससे पार्क में शौचालय निर्माण, म्यूजिकल फाउंटेन, आकर्षक और रंगीन फाउंटेन, बैठने के लिए बेंच, फूलों की व्यवस्था, CCTV कैमरे, हाई मास्क लाइट, चिल्ड्रन पार्क की मेंटेनेंस, पाथवे के किनारे लाइट्स, RO प्यूरीफायर और सेल्फी प्वाइंट जैसी ढेर सारी सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी. आने वाले समय में इसी तरह पार्क को सुरक्षा, साफ-सफाई और सौंदर्यकरण के मामले में और भी बेहतर बनाया जाएगा।

गाजीपुर के उद्यान विभाग ने पार्क में टहलने वाले लोगों के लिए एक नया आदेश जारी किया है, जिसके अनुसार अब लोगों को अपनी सेहत बनाने के लिए पार्क में टहलने पर भी शुल्क चुकाना होगा. टहलना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी माना जाता है और सैकड़ों लोग प्रतिदिन इस पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए जाते हैं, लेकिन अब विभाग के नए आदेश के तहत पार्क में टहलने वाले लोगों को प्रतिदिन ₹5 या फिर महीने का ₹100 शुल्क जिला उद्यान विकास समिति को देना होगा. इसके बाद ही वे सुबह-सुबह पार्क में टहलने की अपनी सेहतमंद प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे।

 मॉर्निंग वॉक

पार्क में हो चुकी है भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग

पिछले कई सालों से लोग यहां मॉर्निंग वॉक करते आ रहे हैं. यह उनके लिए सेहतमंद आदत बन चुकी है. ऐसे में जब लोग विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त होते हैं और डॉक्टरों की सलाह पर स्वस्थ रहने के लिए सुबह-सुबह टहलने निकलते हैं तो इस नए टैक्स को लेकर उन्हें असुविधा हो सकती है.गाजीपुर का यह पार्क अपनी सुंदरता के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां कई बार भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. लोग पार्क में टहलने के साथ-साथ वहां लगी बेंचों पर घंटों आराम भी करते हैं और प्राकृतिक वातावरण का आनंद लेते हुए देखे जाते हैं।

Share This Article