Menu
#News

बाप रे बाप ! रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कमाए 650 करोड़

बाप रे बाप ! रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कमाए 650 करोड़ : आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सपना पूरा हुआ. आरसीबी ने 18वें सीजन में अपनी पहली ट्रॉफी जीती. टीम ने इसका जोरदार जश्न भी मनाया. आईपीएल की तरफ से आरसीबी को 20 करोड़ रुपये की प्राइम मनी …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 06 Jun, 2025
बाप रे बाप ! रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कमाए 650 करोड़

बाप रे बाप ! रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कमाए 650 करोड़ :  आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सपना पूरा हुआ. आरसीबी ने 18वें सीजन में अपनी पहली ट्रॉफी जीती. टीम ने इसका जोरदार जश्न भी मनाया. आईपीएल की तरफ से आरसीबी को 20 करोड़ रुपये की प्राइम मनी दी गई. आपको जानकर हैरानी होगी कि आरसीबी ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में बंपर कमाई की है. साथ ही हम आपको आरसीबी की नेटवर्थ भी बताएंगे।

बड़ी खबर एक क्लिक में :- आशियाना बेशुमार- नहीं मिले खरीददार, MDDA लाचार-फ्लैट्स हो रहे बेकार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फाइनेंशियल ईयर 2024 में कुल लगभग 653 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसमें आरसीबी ने ब्रॉडकास्टिंग से 420 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं स्पॉन्सरशिप और और विज्ञापन से आरसीबी की कमाई 120 करोड़ रुपये की हुई है. टिकट बेचकर भी फ्रेंचाइजी ने मोटी रकम कमाई है. आरसीबी ने टिकट से करीब 60 करोड़ रुपये की कमाई की है. फ्रेंचाइजी ने मर्चेंडाइज से 30 करोड़ रुपये की कमाई की है. साथ ही आरसीबी ने डिजिटल और सोशल मीडिया से 10 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसमें प्राइज मनी भी जोड़ दी जाए तो कुल मिलाकर आरसीबी ने करीब 653 करोड़ रुपये की कमाई की है. इससे पहले फाइनेंशियल ईयर 2023 में आरसीबी ने करीब 235 करोड़ रुपये और फाइनेंशियल ईयर 2022 में बेंगलुरु ने करीब 292 करोड़ रुपये कमाए थे।

बड़ी खबर एक क्लिक में :- बेंगलुरु भगदड़ हादसे की भयावह दांस्ता

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टोटल नेटवर्थ करीब 1012 करोड़ रुपये है. आरसीबी आईपीएल के इतिहास की तीसरी सबसे सफल फ्रेंचाइजी है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस और पहले नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है. मुंबई की नेटवर्थ करीब 1029 करोड़ रुपये और चेन्नई की नेटवर्थ लगभग 1059 करोड़ रुपये है. बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने में 18 साल लग गए. टीम 2008 से 2024 तक तीन बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन तीनों ही बार टीम खिताब नहीं जीत सकी थी. इस बार चौथी बार आरसीबी जब फाइनल में पहुंची तो टीम ने पहला खिताब जीत लिया. आरसीबी ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रनों से मात दी।

 

 

 

Share This Article