Menu
#News

एटीएम से निकलेंगे स़िर्फ 200 और 100 के नोट

एटीएम से निकलेंगे स़िर्फ 200 और 100 के नोट : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सभी बैंकों को 30 सितंबर 2025 तक एटीएम के ज़रिए 500 रुपये के नोट जारी करना …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 11 Jun, 2025
एटीएम से निकलेंगे स़िर्फ 200 और 100 के नोट

एटीएम से निकलेंगे स़िर्फ 200 और 100 के नोट : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सभी बैंकों को 30 सितंबर 2025 तक एटीएम के ज़रिए 500 रुपये के नोट जारी करना बंद करने का निर्देश दिया है। पोस्ट में आगे दावा किया गया है कि आगे चलकर एटीएम से स़िर्फ 200 और 100 रुपये के नोट ही निकलेंगे। इसके फैसले के पीछे की वजह बताया गया कि, सरकार और आरबीआई महंगाई पर नियंत्रण और नेताओं के कालेधन, हवाला कांडों, बिल्डर लॉबी पर रोक लगाना चाहती है। यह भी बताया गया कि देश में डिजिटल पेमेंट यानी UPI को बढ़ावा देने के लिए इस फैसले को लिया गया है। हालांकि, सच यह है कि आरबीआई ने सभी बैंकों को 30 सितंबर 2025 तक एटीएम के ज़रिए 500 रुपये के नोट जारी करना बंद करने का निर्देश नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें :- आशियाना बेशुमार- नहीं मिले खरीददार, MDDA लाचार-फ्लैट्स हो रहे बेकार

आरबीआई ने सभी बैंकों और एटीएम ऑपरेटरों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि 30 सितंबर 2025 तक सभी एटीएम में से 75 प्रतिशत एटीएम से 100 या 200 रुपये के नोट जारी किए जाएँ और 31 मार्च 2026 तक 90 प्रतिशत एटीएम से 100 या 200 रुपये के नोट जारी किए जाएँ। आरबीआई ने इस बात पर ज़ोर दिया कि इस कदम का उद्देश्य आम तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले नोटों तक लोगों की पहुँच को बेहतर बनाना है, जिनकी रोज़ाना के लेन-देन में क़ाफी मांग है। इसलिए पोस्ट में किया गया दावा भ्रामक है। आरबीआई ने 28 अप्रैल 2025 को एक सर्कुलर जारी किया, जिसमें बैंकों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि एटीएम से 100 या 200 रुपये के नोट भी जारी किए जाएँ, ताकि जनता को इन करेंसी नोटों की उपलब्धता बढ़ाई जा सके। बैंकों और एटीएम ऑपरेटरों को इस निर्देश को चरणबद्ध तरीके से लागू करने के लिए कहा गया।

यह भी पढ़ें :- अब हर किसी को नहीं मिलेगी तत्काल टिकट !

Tagged:
Share This Article