Menu
#News

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार गुजरात में पीएम मोदी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार गुजरात में पीएम मोदी : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात में दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस वक्त वडोदरा में पीएम मोदी रोड शो कर रहे हैं, पीएम मोदी के स्वागत में लोगों …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 26 May, 2025
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार गुजरात में पीएम मोदी

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार गुजरात में पीएम मोदी :  ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात में दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस वक्त वडोदरा में पीएम मोदी रोड शो कर रहे हैं, पीएम मोदी के स्वागत में लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है. लोग अपने हाथों में तिरंगे झंडे को लेकर पीएम का स्वागत कर रहे हैं. वहीं पीएम मोदी भी लोगों का अभिवादन हाथ हिलाकर स्वीकार कर रहे हैं. पीएम अपने दौरे के दौरान 82,000 करोड़ रुपए के लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को गुजरात दौरे के दौरान दाहोद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस सहित दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार के अनुसार, नई सेवाओं में साबरमती-वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस और वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस शामिल हैं. प्रधानमंत्री सबसे पहले दाहोद जाएंगे, जहां वे लोको मैन्युफैक्चरिंग शॉप-रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद वह खरोद, दाहोद में लोगों को संबोधित करेंगे और 24,000 करोड़ रुपये की रेलवे और अन्य सरकारी परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे

27 मई की सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी गांधीनगर में दो किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे, जहां 30,000 से अधिक भाजपा कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. रोड शो के बाद वह महात्मा मंदिर में 5,536 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1,006 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 22,055 घरों का उद्घाटन भी करेंगे और साबरमती रिवरफ्रंट के तीसरे चरण की आधारशिला रखेंगे, जिसे 1,000 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा।

 

 

 

 

 

Share This Article