Menu
#उधम सिंह नगर

AAP को कुचलने में पीएम मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी,,सीएम केजरीवाल का BJP पर हमला..

दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “सीधा जेल से मैं आपके बीच आ रहा हूं, 50 दिन के बाद आपके बीच आकर अच्छा लग रहा है। केजरीवाल ने कहा कि अभी मैंने परिवार के साथ मंदिर जाकर दर्शन किए। उन्होंने कहा कि किसी को उम्मीद नहीं थी की चुनाव …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 11 May, 2024
AAP को कुचलने में पीएम मोदी ने कोई कसर नहीं छोड़ी,,सीएम केजरीवाल का BJP पर हमला..

दिल्ली :  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “सीधा जेल से मैं आपके बीच आ रहा हूं, 50 दिन के बाद आपके बीच आकर अच्छा लग रहा है।

केजरीवाल ने कहा कि अभी मैंने परिवार के साथ मंदिर जाकर दर्शन किए।

उन्होंने कहा कि किसी को उम्मीद नहीं थी की चुनाव के बीच में मैं आपके बीच आ जाऊंगा लेकिन हमारे ऊपर बजरंग बली कृपा है ।

हमारी पार्टी को कुचलने, खत्म करने में प्रधानमंत्री ने कोई कसर नहीं छोड़ी।

एक साथ पार्टी के चार टॉप के नेता को जेल भेज दिया गया।

यह एक पार्टी नहीं एक सोच हैं, जितना यह खत्म करेंगे उतनी यह पार्टी बढ़ेगी।

जो लोग मोदी जी से मिलने जाते हैं, वे(प्रधानमंत्री) उनसे सबसे पहले AAP पार्टी के बारे में 10-15 मिनट बात करते हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा इन्होंने आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन की राजनीति खत्म कर दी।

शिवराज सिंह चौहान जिन्होंने मध्य प्रदेश का चुनाव जिताया, उन्हें CM नहीं बनाया, उनकी राजनीति खत्म कर दी।

वसुंधरा राजे, खट्टर साहब, रमन सिंह की राजनीति खत्म कर दी अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है।

अगर ये चुनाव यह जीत गए तो दो महीने में उत्तर प्रदेश का CM बदल दिया जाएगा.. यही तानाशाही है।

केजरीवाल ने कहा, “प्रधानमंत्री ने एक बेहद खतरनाक मिशन चालू किया है.. उस मिशन का नाम है ‘वन नेशन वन लीडर’।

देश के सारे नेताओं को मोदी जी खत्म करना चाहते हैं। जितने विपक्ष के नेता हैं उन्हें जेल भेजेंगे.. अगर वे यह चुनाव जीत गए तो थोड़े दिन के बाद ममता दीदी, तेजस्वी यादव, स्टालिन साहब, पिनाराई विजयन, उद्धव ठाकरे जेल के अंदर होंगे।

जितने भी विपक्ष के नेता हैं जेल में होंगे।

 

 

 

Share This Article