Menu
#Mumbai

गर्भवती महिलाओं को पोषाहार के रूप में मिलेगा अंडा, केला

धामी सरकार ने भराड़ीसैंण में होने वाले बजट सत्र में कई योजनाओं की घोषणा की है। सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को पोषण देने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत प्रविधान किया है। इस योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब गर्भवती महिलाओं को पोषाहार के रूप में अंडा, केला …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 17 Mar, 2023
गर्भवती महिलाओं को पोषाहार के रूप में मिलेगा अंडा, केला

धामी सरकार ने भराड़ीसैंण में होने वाले बजट सत्र में कई योजनाओं की घोषणा की है। सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को पोषण देने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत प्रविधान किया है। इस योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब गर्भवती महिलाओं को पोषाहार के रूप में अंडा, केला मिलेगा।  तो वहीं बच्चों को दूध मिलेगा।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बजट 2023 में गर्भवती व धात्री महिलाओं के साथ बाल कल्याण का भी ध्यान रखा गया है। मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले तीन से छह वर्ष के बच्चों को सप्ताह में चार दिन दूध उपलब्ध कराने के लिए बजट में प्रविधान किया गया है। इससे बाल कुपोषण से मुक्ति में काफी मदद मिलेगी।

यह भी पढे़ं- स्वास्थ्य मंत्री ने किया मेडिकल यूनिवर्सिटी के कार्यों का निरीक्षण

बताया जा रहा है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना के तहत बच्चों को दो दिन अंडा और दो दिन केला चिप्स उपलब्ध कराया जा रहा है, जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिहाज से काफी लाभकारी है। वहीं मुख्यमंत्री महिला पोषण योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत गर्भवती व धात्री महिलाओं को सप्ताह में दो दिन अंडा एवं खजूर देकर महिला स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है।

Share This Article