‘रामायण पार्ट 1’ होगी भारत की सबसे महंगी फिल्म : फिल्म ‘रामायण’ को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है. 3 जुलाई को फिल्म के पहले पार्ट की पहली झलक लॉन्च होने वाली है. ऐसे में रामायण पार्ट को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. अब इस मच अवेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म के बजट का खुलासा भी हो गया है. ये फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्म होने वाली है।
यह भी पढ़ें :- खाली पेट पपीता खाने के फायदे
नमित मल्होत्रा की प्रोड्यूस की जा रही फिल्म ‘रामायण पार्ट 1’ भारत की कई महंगी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. 2024 की बॉलीवुड हंगामा रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर और साई पल्लवी की इस फिल्म का बजट 100 मिलियन डॉलर यानी 835 करोड़ करोड़ रुपए है. इस हिसाब से ये भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे बड़े बजट वाली फिल्म बन गई है ।

बजट के मामले में बड़ी फिल्मों से आगे निकली रामायण
बजट के मामले में ‘रामायण पार्ट 1’ ने अब तक की महंगी फिल्मों को पछाड़ दिया है. इससे पहले कल्कि 2898 AD (600 करोड़), आरआरआर और आदिपुरुष (दोनों ₹550 करोड़) में बनाई गई थी, लेकिन ‘रामायण पार्ट 1’ ने सबको मात दे दी है. बता दें कि फिल्म में वीएफएक्स का भर-भरकर इस्तेमाल किया जा रहा है, साथ ही इसमें मेगा स्टार कास्ट देखने को मिलेगी. ऐसे में ये दो कारण ‘रामायण पार्ट 1’ के बड़े बजट की असल वजह हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें :- तुलसी के पत्तों का पानी पीने के फायदे
‘रामायण’ की मेगा स्टार कास्ट
डायरेक्टर नितेश तिवारी दो पार्ट में ‘रामायण’ बना रहे हैं. पहला पार्ट दिवाली 2026 पर रिलीज हो सकता है. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और साई पल्लवी मां सीता के रोल में नजर आएंगे. साउथ स्टार यश फिल्म में रावण का किरदार निभाने वाले हैं. सनी देओल भगवान हनुमान और रकुल प्रीत सिंह शूपर्णखा के रोल में नजर आएंगे.इसके अलावा विवेक ओबेरॉय, , लारा दत्ता, काजल अग्रवाल, रवि दुबे, कुणाल कपूर, अरुण गोविल, शीबा चड्ढा और इंदिरा कृष्णन भी ‘रामायण पार्ट 1’ की स्टार कास्ट का हिस्सा हैं।