Menu
#सामाजिक

ऋषिकेश: पशुलोक बैराज में अज्ञात पुरुष के शव को SDRF ने किया बरामद।

  ऋषिकेश :पशुलोक बैराज कंट्रोल रूम, ऋषिकेश द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि पशुलोक बैराज में एक शव दिखाई दे रहा है, जिसे बरामद किए जाने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट ढालवाला से SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 05 Feb, 2024
ऋषिकेश: पशुलोक बैराज में अज्ञात पुरुष के शव को SDRF ने किया बरामद।

 

ऋषिकेश :पशुलोक बैराज कंट्रोल रूम, ऋषिकेश द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि पशुलोक बैराज में एक शव दिखाई दे रहा है, जिसे बरामद किए जाने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट ढालवाला से SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए अपने अथक प्रयासों से पशुलोक बैराज में से उक्त व्यक्ति के शव को निकालकर स्थानीय पुलिस के सुपर्द किया गया।

उक्त व्यक्ति की उम्र 40 से 45 वर्ष एवं शव लगभग 10-15 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। संबंधित थाने द्वारा शिनाख्त हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Share This Article