Menu
#News

हरकी पैड़ी पर नदी उत्सव – बारिश से यात्रा पर असर

हरकी पैड़ी पर नदी उत्सव – बारिश से यात्रा पर असर : उत्तराखंड में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण चारधाम यात्रा की रफ्तार धीमी पड़ गई है। बीते दो हफ्तों में श्रद्धालुओं की संख्या में लगभग पांच गुना गिरावट दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा असर यमुनोत्री धाम …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 05 Jul, 2025
हरकी पैड़ी पर नदी उत्सव – बारिश से यात्रा पर असर

हरकी पैड़ी पर नदी उत्सव – बारिश से यात्रा पर असर : उत्तराखंड में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण चारधाम यात्रा की रफ्तार धीमी पड़ गई है। बीते दो हफ्तों में श्रद्धालुओं की संख्या में लगभग पांच गुना गिरावट दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा असर यमुनोत्री धाम पर पड़ा है, जहां 29 जून से यात्रा पूरी तरह बंद है। मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के बाद कुछ समय के लिए यात्रा स्थगित की गई थी, हालांकि बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और हेमकुंड साहिब की यात्रा फिलहाल जारी है। बावजूद इसके, तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है।  20 जून तक जहां एक दिन में 70 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर रहे थे, वहीं 3 जुलाई को यह संख्या घटकर मात्र 13 हजार रह गई।भूस्खलन, बादल फटने की घटनाओं और मार्गों के असुरक्षित होने के कारण प्रशासन श्रद्धालुओं से सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है।

हरकी पैड़ी पर नदी उत्सव - बारिश से यात्रा पर असर
हरकी पैड़ी पर नदी उत्सव – बारिश से यात्रा पर असर

यह भी पढ़ें :- भिंडी का पानी पीने के फायदे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उत्तराखंड में भाजपा के सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बने, सीएम की कुर्सी पर उन्हें लगातार चार साल हो गए हैं। हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर नदी उत्सव कार्यक्रम का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने मां गंगा की पूजा अर्चना कर राष्ट्र समाज के लिए सुख समृद्धि की कामना की।

यह भी पढ़ें :- तुलसी के पत्तों का पानी पीने के फायदे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए विशेष है। आज से चार वर्ष पूर्व मुझे उत्तराखंड राज्य के मुख्य सेवक के रूप में मेरी पार्टी ने मेरे लिए यह जिम्मेदारी तय की थी। इन चार वर्षों में अनेक चुनौतियां हमारे सामने आईं और हर बार वो चुनौतियां हमारे लिए अवसर बन गईं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास।इस मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए इसी भावना के साथ उत्तराखंड के स्वाभिमान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का हमने निरंतर प्रयास किया है।

Share This Article