Menu
#UTTARAKHAND BREAKING

लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक की कार ने दो चचेरे भाइयों को कुचला

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। मरने वाले दोनों युवक चचेरे भाई थे। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 18 Apr, 2022

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। मरने वाले दोनों युवक चचेरे भाई थे।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। मरने वाले दोनों युवक चचेरे भाई थे। यह कार बीजेपी विधायक योगेश वर्मा की बताई जा रही है। जोकि उनकी पत्‍नी के नाम पर रजिस्‍टर्ड है। घटना के बाद पुलिस ने स्कॉर्पियो कार और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। घटना के समय विधायक कार में नहीं थे।

यह मामला लखीमपुर खीरी के लखीमपुर-बहराइच रोड का है। रामापुर के पास एक काली स्कॉर्पियो ने बाइक सवार रवि (20 वर्ष) और उसके 22 वर्षीय चचेरे भाई मनीष को टक्कर मार दी। उस समय दोनों अपने घर जा रहे थे। दोनों मृतक खीरी थाना क्षेत्र के गांव कीरतपुर गांव के रहने वाले हैं। वह किसी काम से रामापुर आए थे और जब वह घर लौट रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक, मौके पर पकड़ी गई स्कॉर्पियो कार और ड्राइवर मुनेंद्र लखीमपुर खीरी के सदर विधायक योगेश वर्मा से जुड़े हैं। इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है।

Tagged:
Share This Article