Menu
#News

एसएसपी अजय सिंह ने दबोचे डॉलर के लुटेरे पुलिवाले

एसएसपी अजय सिंह ने दबोचे डॉलर के लुटेरे पुलिवाले : उत्तराखंड की पुलिस को मित्र पुलिस भी कहते हैं। आम तौर पर सहयोगी बनकर लोगों की वर्दी में सेवा करने वाले इन्हीं मित्रों में समाज के कुछ दुश्मन भी अपनी करतूत से वर्दी और भरोसे को बदनाम करने से नहीं …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 03 Feb, 2025
एसएसपी अजय सिंह ने दबोचे डॉलर के लुटेरे पुलिवाले

एसएसपी अजय सिंह ने दबोचे डॉलर के लुटेरे पुलिवाले : उत्तराखंड की पुलिस को मित्र पुलिस भी कहते हैं। आम तौर पर सहयोगी बनकर लोगों की वर्दी में सेवा करने वाले इन्हीं मित्रों में समाज के कुछ दुश्मन भी अपनी करतूत से वर्दी और भरोसे को बदनाम करने से नहीं चूकते हैं। ऐसे आपराधिक वर्दीधारियों को बेनकाब करने के लिए डीजीपी दीपम सेठ के सख्त निर्देश पर देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने साहसिक कदम उठाते हुए तीन पुलिकर्मियों को धर दबोचा है। मामला शहर के प्रेम नगर क्षेत्र का है जहाँ एक व्यक्ति के साथ डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 3 पुलिस कर्मियों सहित 7 अभियुक्तों को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है।

सस्ते में डॉलर दिलाने का झांसा देकर जाल में फंसाते थे

वादी को सौदे की रकम लेकर बुलाया था प्रेम नगर क्षेत्र में : योजना के तहत सौदे के दौरान घटना में शामिल पुलिस कर्मियों को मौके पर बुलाया था , जिनके द्वारा वादी को डरा धमका कर पैसों से भरा बैग लूट लिया था. शिकायतकर्ता यशपाल सिंह ने थाना प्रेमनगर में शिकायत लिखाई कि वह प्रॉपर्टी का कार्य करते हैं तथा कुछ समय पूर्व उनकी मुलाकात कुंदन नेगी निवासी चमोली से हुई थी, जिसके द्वारा उन्हें बताया गया था कि उनके परिचित राजेश रावत, राजेश चौहान, तथा राजकुमार चौहान, जो मोरी उत्तरकाशी के रहने वाले हैं, उनके पास लगभग 20000/- डॉलर रखे हुए हैं, जिन्हें उसे कम दाम में बदलवाना है। इस व्यक्ति द्वारा उन्हें विश्वास में लेते हुए डॉलर का सौदा करीब आठ लाख रुपए में तय कराया।

इसके बाद कुंदन नेगी के कहने पर वह डॉलर का सौदा करने 7 लाख 50 हज़ार की रकम लेकर बालाजी मंदिर झाझरा के पास पहुचे, जहाँ उन्हें राजेश रावत, राजेश चौहान, राजकुमार चौहान तथा एक अन्य व्यक्ति हसीन उर्फ अन्ना मिला, इस बीच आपस में बात करने के दौरान अचानक वहां दो व्यक्ति आ गए, जो अपने आप को पुलिस वाला बता रहे थे तथा उनमें से एक व्यक्ति वर्दी में तथा एक सादे वस्त्र में था, उनके द्वारा उन्हें डरा धमका कर उनके पास रखा रुपए का बैग छीन लिया तथा उनके साथ मारपीट और गली गलौच करते हुए उन्हें वहां से भगा दिया। इस दौरान व्यक्तियों द्वारा उन्हें इन पैसों में से ढाई लाख रुपए वापस दिए गए। शिकायत के आधार पर तत्काल थाना प्रेम नगर पर केस दर्ज़ किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल इस काण्ड के खुलासे और घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सख्त दिशा निर्देश दिए और थाना प्रेम नगर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरो तथा सर्विलांस के माध्यम से युक्त के संबंध में जानकारियां एकत्रित की गई तथा घटना में शामिल 3 पुलिसकर्मियों सहित कुल 7 अभियुक्तो को हिरासत मे लिया गया व मुकदमे से संबंधित नगद धनराशि बरामद की गई,अभियुक्तों से पूछताछ में घटना में शामिल 2 अन्य अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर रवाना की गई है।फिलहाल अभी इन लोगों से इस तरह की आपराधिक गतिविधियों से जुडी इंक्वायरी की जा रही है।

Share This Article

Hindi News 24x7 Logo

Subscribe Newsletter

Subscribe to our newsletter to get our newest articles instantly!