अमिताभ बच्चन की कॉलर ट्यून बंद करो ! : आप भी अगर बिग बी की कॉलर ट्यून से परेशान है तो खबर आपके लिए है। अमिताभ बच्चन की आवाज वाली साइबर सुरक्षा जागरूकता कॉलर ट्यून इन दिनों विवादों में घिरी हुई है. यह 40 सेकंड का संदेश हर कॉल से पहले बजता है, जिससे कई लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि चाहे कितनी भी जरूरी कॉल हो, इस संदेश को सुनना मजबूरी बन गया है. इससे जुड़ी शिकायतें केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय और TRAI तक पहुँच रही हैं।
यह भी पढ़ें :- नाभि पर सरसों का तेल और हींग लगाने के फायदे
सोशल मीडिया पर भी इस कॉलर ट्यून को बंद करने की मांग जोर पकड़ रही है. कई लोगों का मानना है कि एक-दो बार सुनने के बाद यह संदेश बार-बार सुनना असहनीय हो जाता है. कुछ का कहना है कि यह संदेश केवल पहली कॉल पर ही आना चाहिए था, हर कॉल पर नहीं. कोविड-19 के दौरान भी इसी तरह के संदेशों को लेकर ऐसी ही समस्या देखी गई थी।

विधायक ने की कॉलर ट्यून बदलने की मांग
मोबाइल कॉल पर साइबर फ्रॉड से जागरूक करने वाली अमिताभ बच्चन की कॉलर ट्यून आम लोगों की परेशानी बन चुकी है। इसको लेकर इंदौर में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से विशेष मुलाकात की। उन्होंने मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि इमरजेंसी में कॉल करने पर यह चेतावनी।
यह भी पढ़ें :- चॉकलेट खाने के बेमिसाल फायदे
ट्यून कॉल कनेक्ट होने में देरी करती है, जिससे उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं।केंद्र सरकार द्वारा साइबर ठगी और डिजिटल धोखाधड़ी को लेकर चलाए जा रहे अभियान की भावना तो सराहनीय है, लेकिन इसका तरीका मोबाइल यूजर्स के लिए मुश्किलें पैदा कर रहा है। उन्होंने सुझाव दिया कि कॉलर ट्यून की दूसरी तरह से जागरूकता अभियान चलाया जाए।
अमिताभ की आवाज से परेशान हैं सिंधिया
मंत्री सिंधिया ने भी पूर्व विधायक की बात का समर्थन करते हुए कहा, आपकी बात बिल्कुल सही है। मैं खुद इस कॉलर ट्यून से परेशान हूं। अर्जेंट कॉल करने में परेशानी होती है। इस मुद्दे पर पहले भी कई शिकायतें मिली हैं और मैं तत्काल इस पर कार्रवाई करूंगा। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे।