Menu
#News

Sudhanshu Pandey ने Apoorva Makhija को लगाई कड़ी फटकार

Sudhanshu Pandey ने Apoorva Makhija को लगाई कड़ी फटकार : करण जौहर के लेटेस्ट ओटीटी रियलिटी शो The Traitors में रिबेल किड के नाम से मशहूर अपूर्वा मखीजा ने हाल ही में एक बयान दिया था, जिसने अनुपमा के वनराज का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुधांशु पांडे को काफी नाराज …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 21 Jun, 2025
Sudhanshu Pandey ने Apoorva Makhija को लगाई कड़ी फटकार

Sudhanshu Pandey ने Apoorva Makhija को लगाई कड़ी फटकार :  करण जौहर के लेटेस्ट ओटीटी रियलिटी शो The Traitors में रिबेल किड के नाम से मशहूर अपूर्वा मखीजा ने हाल ही में एक बयान दिया था, जिसने अनुपमा के वनराज का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुधांशु पांडे को काफी नाराज कर दिया। अपूर्वा ने वरिष्ठ अभिनेता आशीष विद्यार्थी के बारे में अपने बयानों से विवाद खड़ा कर दिया था, जिसपर सुधांशु ने उन्हें जमकर क्लास लगाई है। The Traitors शो में कई बॉलीवुड, टीवी और सोशल मीडिया के नामी चेहरे कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हैं, जिनमें अपूर्वा मखीजा और आशीष विद्यार्थी जैसे वरिष्ठ कलाकार भी शामिल हैं। हाल ही में सुधांशु पांडे ने अपनी एक लाइव चैट के दौरान अपूर्वा की भाषा पर आपत्ति जताई और उन्हें तमीज से बात करने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें :- उत्तराखंड के लोक साहित्य होंगे डिजिटल संरक्षित – मुख्यमंत्री

सुधांशु ने कहा, “अपूर्वा, जिन्हें रिबेल किड के नाम से जाना जाता है, उनके आसपास पहले से ही कई विवाद हैं। मैं यह नहीं कह रहा कि वह बुरी इंसान हैं, बल्कि एक अच्छी लड़की हैं। लेकिन जब आपकी जुबान खराब हो जाए तो वो सब कुछ खराब कर देती है। अगर आप यह नहीं समझ पाती कि बड़े लोगों के बारे में कैसे और क्या बोलना चाहिए, तो बाकी सब बेकार हो जाता है।” उन्होंने अपूर्वा के आशीष विद्यार्थी के प्रति व्यवहार पर कड़ी टिपण्णी की। सुधांशु ने बताया कि अपूर्वा ने आशीष विद्यार्थी के लिए कहा था, ‘मुझे लगता है आशीष जाएगा।’ सुधांशु ने इस व्यवहार को बिल्कुल अनुचित बताया और कहा, “आशीष भाई इतने वरिष्ठ कलाकार हैं, जो मेरे से भी बड़े हैं। क्या वे आपके बचपन के दोस्त हैं? क्या उनके बारे में इस तरह पीठ पीछे बात करना ठीक है?

यह भी पढ़ें :-  मसूरी में जानलेवा जाम ने ली जान

यह हमारे समाज के लिए एक अभिशाप है।” सुधांशु पांडे ने अपनी तुलना अपनी जेनरेशन जेड के बच्चों से करते हुए कहा कि उनके बच्चे दूसरों का बहुत सम्मान करते हैं और इस तरह के व्यवहार को कतई स्वीकार नहीं करते। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है यह सबसे बड़ी बकवास है। मैं जानना चाहता हूं कि ऐसे बोलने वाले लोग क्या सोचते हैं, यह आपके चरित्र के बारे में क्या कहता है?” इस तरह सुधांशु पांडे ने अपूर्वा मखीजा को न केवल उनकी भाषा सुधारने की नसीहत दी, बल्कि एक बेहतर और सम्मानजनक व्यवहार अपनाने का भी सुझाव दिया। शो में ऐसे विवादों ने The Traitors की चर्चाओं को और भी बढ़ा दिया है।

Share This Article