ट्रैन में सवार हुआ था सिपाही, 10 मिनट बाद पटरी पर मिला शव
बृहस्पतिवार की सुबह ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के सिपाही अरविंद तोमर प्लेटफार्म पर पहुंची साप्ताहिक हुबली-ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़े थे। करीब 15 मिनट तक रुकने के बाद जब ट्रेन यहां से रवाना हुई तो रेल लाइन पर अरविंद का शव पड़ा मिला। ये बात जीआरपी जांच में निकलकर सामने आई है।
प्रदेश में इस बार बिजली दरें होंगी दोहरी महंगी
उत्तराखंड में इस बार बिजली की दरों पर दोहरी महंगाई का साया मंडरा रहा है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने तीनों ऊर्जा निगमों के वार्षिक टैरिफ के साथ ही यूजेवीएनएनएल का पावर डेवलपमेंट फंड भी देने की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग का फोकस इस बात पर भी है कि उपभोक्ताओं पर इसका ज्यादा भार न पड़े।
दरबार साहिब से शुरू हुई नगर परिक्रमा
राजधानी देहरादून में आज सुबह श्रीझंडे जी आरोहण के तीसरे दिन दरबार साहिब से नगर परिक्रमा शुरू हई। एसजीआरआर बिंदाल में संगत रुकी। भजन कीर्तन से संगत निहाल हुई। सुंदर-सुंदर भजनों पर संगत झूमती नजर आई।
अब लगातार चढ़ने लगा मौसम का पारा
अब लगातार मौसम को पारा चढ़ने लगा है। दिन में गर्मी का अहसास होने लगा है। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इस महीने का अभी तक का सबसे अधिक तापमान बृहस्पतिवार को दर्ज किया गया है।
हवन करने के दौरान लगी आग
कनखल थाना क्षेत्र में एक आश्रम के कमरे में हवन करने के दौरान आग लग गई। आग से कमरे में आराम कर रहे आश्रम के सेवक झुलस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
हरक बोले- बंदर के सिर पर टोपी पहना दो तो वह नाचने लगता है
प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पर तंज कसा कि बंदर के सिर पर टोपी पहना दो तो वह नाचने लगता है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष को अनुभवहीन करार दिया। साथ ही सरकार के तीन साल के कार्यकाल को भी निराशाजनक बताया।
पुणे की बस जलाने वाले ड्राइवर का बड़ा खुलासा
महाराष्ट्र के पुणे में एक कंपनी के चार कर्मचारियों की बस में आग लगने से जिंदा जलकर मौत हो गई। इस हादसे को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि बस के ड्राइवर ने ही गाड़ी में आग लगाई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्राइवर सैलरी कटौती और कुछ कर्मचारियों से नाराज था और उसने बदला लेने के लिए ऐसा किया।
भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी सख्त
सौर ऊर्जा के कलपुर्जे बनाने का संयंत्र लगाने के लिए रिश्वत मांगने के आरोप पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई करते हुए इन्वेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक प्रकाश को निलंबित कर दिया है। जांच में उन्हें प्रथमदृष्टया दोषी पाया गया है। इनके साथ ही अब तक 11 आईएएस अधिकारियों पर कार्रवाई का चाबुक चल चुका है। इन अधिकारियों को सरकार निलंबित कर चुकी है।
धरती की ओर आ रहा ताजमहल से दोगुने आकार का एस्टेरॉयड
नासा ने विशाल एस्टेरॉयड यानी क्षुद्रग्रह 2014 TN17 को लेकर चेतावनी जारी की है जो पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। यह क्षुद्रग्रह आने वाले दिनों में हमारे ग्रह के करीब से गुजरने वाला है। 540 फीट (165 मीटर) चौड़ाई वाला क्षुद्रग्रह 2014 TN17 ताजमहल के आकार का लगभग दोगुना है। यह विशाल अंतरिक्ष चट्टान 77282 किमी/घंटा की आश्चर्यजनक गति से पृथ्वी की ओर आ रही है।
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने लिया तलाक
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने तलाक ले लिया है. मुंबई फैमिली कोर्ट ने गुरुवार को कपल को तलाक का आदेश दिया. 2020 में शादी करने वाले युजवेंद्र और धनश्री पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे. उन्होंने फरवरी 2025 में आपसी सहमति से तलाक की मांग करते हुए कोर्ट में संयुक्त याचिका दायर की।