देश दुनिया की सबसे बड़ी खबरें : मां ने अपनी सात माह की बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला
देहरादून जिले के विकासनगर सहसपुर थाना क्षेत्र के धर्मावाला में एक महिला ने अपनी सात माह की बेटी को पानी की टंकी में डुबोकर कर मार दिया। बेटी बीमार चल रही थी। बेटी के बीमार होने के कारण महिला भी मानसिक अवसाद में थी।
गैरसैंण का माल्टा देख ‘हरदा’ हुए भावुक
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गैरसैंण से आए माल्टा के प्रचार के चक्कर में भावुक हो गए। बोले, गैरसैंण के लिए मैंने कुछ सपने देखे और दिखाए भी थे। लेकिन आज देख रहा हूं कि गैरसैंण व उत्तराखंडियत के अपमान के साथ राज्य में पलायन, कुव्यवस्था, भ्रष्टाचार और लूटपाट का बोल बाला है।
बर्फ की चमक से क्षतिग्रस्त हो रहा आंख का पर्दा
बर्फीले क्षेत्राें में रहने वाले लोगों को आंख संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। पर्यटक और वहां पर तैनात सेना के जवानों को भी दिक्कतें हो रही हैं। बर्फ की चमक से उनकी आंखों के पर्दे को क्षति पहुंच रही है। इससे धीमे-धीमे उनकी नजर में धुंधलापन देखने को मिल रहा है।
चटक धूप..मैदान से लेकर पहाड़ तक बढ़ा रही तपिश
प्रदेशभर में कुछ दिनों से चटक धूप खिल रही है। सामान्य तापमान में तीन से चार डिग्री तक के इजाफे से मैदान से लेकर पहाड़ तक तपिश बढ़ने लगी है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी और अधिक देखने को मिल सकती है।
नियमितीकरण की घोषणा के बाद अब कर्मचारियों की नजर सेवाकाल पर
नियमितीकरण पर सीएम पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद अब विभिन्न विभागों में सेवाएं दे रहे संविदा, उपनल कर्मचारियों की निगाहें सेवाकाल व कटऑफ के पैमाने पर हैं। राज्य में इससे पहले दो बार नीतियां बनाई गईं, जिसमें अलग-अलग सेवा अवधि रखी गई थी।
गर्मी बढ़ने के साथ ही प्रदेश में बिजली की मांग बढ़नी शुरू
प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग बढ़नी शुरू हो गई है। इंडियन एनर्जी एक्सचेंज में भी बिजली के दाम बढ़ने लगे हैं। पीक आवर्स में यूपीसीएल को आठ से नौ रुपये यूनिट तक बिजली खरीदनी पड़ रही है। वहीं, ग्रिड ऑपरेटर नेशनल लोड डिस्पैच सेंटर (एनएलडीसी) ने मई-जून माह में देश में भारी बिजली किल्लत की चेतावनी जारी की है।
‘जम्मू-कश्मीर के हिस्से से अवैध कब्जा खाली करे पाकिस्तान’
संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान ने बार-बार जम्मू-कश्मीर का उल्लेख किया। इस पर भारत ने उसे कड़ी फटकार लगाई और कहा कि बार-बार भारतीय केंद्र शासित राज्य का जिक्र करना अनुचित है। भारत ने कहा कि पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर के हिस्से से अवैध कब्जा खाली करना होगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विशेष सहायक सैयद तारिक फातमी ने सुरक्षा परिषद में जम्मू-कश्मीर का जिक्र किया था।
सनी देओल ने ‘लाहौर 1947’ की रिलीज पर दिया बड़ा अपडेट
आगामी फिल्म जाट (Jaat) के बाद अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) एक और बड़ी फिल्म में नजर आने वाले हैं और यह फिल्म है लाहौर 1947 (Lahore 1947)। इस मच अवेटेड फिल्म का एलान 2023 में ही हो गया था। अब आखिरकार अभिनेता ने जाट के ट्रेलर लॉन्च के दौरान खुलासा कर दिया है कि लाहौर 1947 कब रिलीज होगी।
मेरठ से 400 KM दूर औरैया में मौत के घाट उतारा गया एक और पति
मेरठ के बाद यूपी के औरैया में पति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला ने शादी के 13वें दिन प्रेमी संग होटल में संबंध बनाए। यहीं पर पति की हत्या की साजिश रची। कॉन्ट्रैक्ट किलर को सुपारी दी और पति को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस मामले में महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
‘वनराज’ की TV पर होगी धमाकेदार वापसी
टीवी सीरियल अनुपमा में वनराज शाह के रोल में सुधांशु पांडे को काफी पसंद किया गया. शो में वनराज का टशन हर किसी को पसंद आया. वनराज और अनुपमा की लड़ाई ने कई बार शो की टीआरपी बढ़ाई है लेकिन सुधांशु पांडे ये शो छोड़ चुके हैं. उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया था लेकिन अब सुधांशु पांडे टीवी पर धमाकेदार वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन सुधांशु पांडे सीरियल अनुपमा में वापसी नहीं कर रहे हैं. वह किसी और शो में नजर आएंगे।