देश दुनिया की सबसे बड़ी खबरें : घूसखोरी के आरोप में पांच गिरफ्तारी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर धामी क्लीन अप करप्शन हैशटैग ट्रेंड करता नजर आया। वहीं देश की प्रतिष्ठित बिजनेस समाचार वेबसाइट की ताजा रैंकिंग के अनुसार, छोटे राज्यों की वित्तीय स्थिति के मामले में उत्तराखंड ने गोवा के बाद दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
उपनल कर्मियों के नियमितीकरण के मसले पर हो सकती है चर्चा
प्रदेश मंत्रिमंडल की शुक्रवार को होने वाली बैठक में उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण के मसले पर चर्चा हो सकती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में यह बैठक राज्य सचिवालय में पूर्वाह्न 11 बजे से होगी। बैठक में योग नीति का प्रस्ताव भी आ सकता है।
इस महीने तीन बड़ी बैठकों की तैयारी में जुटी प्रदेश सरकार
प्रदेश सरकार के लिए इस महीने का तीसरा हफ्ता महत्वपूर्ण बैठकों के लिहाज से खासा व्यस्तता भरा होने वाला है। इस हफ्ते 16वें वित्त आयोग की टीम उत्तराखंड पहुंचेगी तो वन नेशन वन इलेक्शन पर सुझाव लेने के लिए संयुक्त संसदीय समिति भी आएगी।
नियम कर दिए सख्त पर फिर भी शराब विक्रेताओं की मनमानी जारी
शराब के तय शुल्क से ज्यादा वसूली (ओवर रेटिंग) और अन्य गड़बड़ियों को दूर करने के लिए नियम भले सख्त हो चुके हैं, लेकिन अभी भी शराब दुकानदार पूरी मनमानी कर रहे हैं। यह खुलासा आबकारी मुख्यालय की ओर से नियुक्त विशेष जांच दल की रिपोर्ट में हुआ है।
बाईपास निर्माण को लेकर वन भूमि हस्तांतरण से जुड़ी प्रक्रिया आगे बढ़ी
कैंची धाम बाईपास मोटर मार्ग में शिप्रा नदी पर पर सेतु का भी निर्माण किया जाना है, जिसके प्रथम आठ किमी के निर्माण/चौड़ीकरण डामरीकरण के लिए 1214.71 लाख की धनराशि भी लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध कराई गई है।
अनुदेशक भर्ती का परिणाम और समीक्षा अधिकारी की उत्तर कुंजी जारी
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अनुदेशक व अन्य तकनीकी संवर्ग के पदों की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। वहीं, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उप निरीक्षक की मेरिट सूची और राज्य निर्वाचन आयोग समीक्षा अधिकारी परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है।
मिलिट्री पुलिस स्टेशन पर साइबर हमले की कोशिश
देहरादून के क्लेमेंटटाउन थानाक्षेत्र स्थित मिलिट्री पुलिस स्टेशन पर साइबर हमले का प्रयास हुआ है। साइबर अपराधियों ने मिलिट्री पुलिस कंट्रोल रूम में एपीके फाइल और पाकिस्तान से जुड़े कई संदिग्ध मैसेज भेजे हैं। सेना की ओर से इस संबंध में साइबर अपराध थाने में शिकायत दी गई है। क्लेमेंटटाउन थाना पुलिस ने 14 मई को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मैदानी इलाकों में गर्मी करने लगी बेहाल..
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में चटक धूप खिलने से हवाओं का रुख बदलने लगा है। मई के शुरुआती दिनों में जो हवाएं गर्मी से राहत दे रही थीं अब वही तापमान बढ़ने से बेहाल करने लगी हैं।
फारेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया को देश में 158 फायर अलर्ट मिले
फारेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया को 14 मई को देश में सबसे अधिक फायर अलर्ट उत्तराखंड से प्राप्त हुए हैं। देश में 158 फायर अलर्ट मिले। इसमें उत्तराखंड से ही 44 मिले। इसके अलावा यूपी 24, मध्य प्रदेश 21, उड़ीसा 15 और जम्मू- कश्मीर से आठ फायर अलर्ट मिले।
असिस्टेंट प्रोफेसर ने छात्राओं से की छेड़खानी
शहर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में प्रायोगिक परीक्षा लेने आए एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने छात्राओं को गलत तरीके से छू दिया। यहां तक की एक छात्रा के हाथ पर अपना मोबाइल नंबर लिखकर फोन करने की बात कही। इससे भड़की छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।