Menu
#News

देश दुनिया की सबसे बड़ी खबरें

देश दुनिया की सबसे बड़ी खबरें : पहाड़ों में आज भी बदला रहेगा मौसम उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बदलते मौसम का सिलसिला आज बुधवार भी जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय जिलों के अधिकतर हिस्सों में तेज हवाएं चलने के साथ हल्की …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 21 May, 2025
देश दुनिया की सबसे बड़ी खबरें

देश दुनिया की सबसे बड़ी खबरें : पहाड़ों में आज भी बदला रहेगा मौसम

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बदलते मौसम का सिलसिला आज बुधवार भी जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय जिलों के अधिकतर हिस्सों में तेज हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के अलावा चाहिए स्टेट नीड ग्रांट

16वें वित्त आयोग के सामने उत्तराखंड सरकार ने राज्य की आवश्यकता पर आधारित अनुदान (स्टेट नीड ग्रांट) का विषय प्रमुखता से उठाया। इस मसले को उठाने की वजह राजस्व घाटा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के बाद से उत्तराखंड राजस्व घाटे से उबर चुका है। इसलिए आयोग उत्तराखंड को राजस्व घाटा अनुदान देने की सिफारिश नहीं करेगा।

अधिकारियों-कर्मचारियों को शासन ने दी बड़ी राहत

प्रदेश के अधिकारियों व कर्मचारियों को अब बायोमीट्रिक हाजिरी की परेशानियों के बीच शासन ने बड़ी राहत दी है। विकल्प के तौर पर कर्मचारी अपने मोबाइल से आधार बेस्ड हाजिरी लगा सकेंगे। इसकी मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) सचिवालय प्रशासन ने जारी कर दी।

मंत्रालयों की योजनाओं की सुध लेने बारी-बारी से उत्तराखंड आएंगे केंद्रीय मंत्री

उत्तराखंड के सरहद के गांवों के विकास पर केंद्र सरकार का खास फोकस है। इसके लिए बनाई गई वाइब्रेंट विलेज योजना पर और तेजी से काम होता नजर आएगा। इसे गति देने और इसकी प्रगति परखने के लिए केंद्रीय मंत्री बारी-बारी से उत्तराखंड आएंगे।

देहरादून से पांच-छह बांग्लादेशी नागरिक और गिरफ्तार

राजधानी में रह रहे पांच से छह बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। इस बार कार्रवाई में पुलिस के साथ राज्य और केंद्र की एजेंसियां भी शामिल रहीं। पुलिस और संबंधित एजेंसियां इस मामले में आज खुलासा करेंगीं।

31 मई को हल्द्वानी में होगी कांग्रेस की राज्य स्तरीय जय हिंद रैली

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हल्द्वानी में 31 मई को जय हिंद रैली आयोजित करने का फैसला किया है। यह रैली ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में है। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुमारी शैलजा ने रैली को सफल बनाने का आग्रह किया और भाजपा पर निशाना साधा आरोप लगाया कि वो इस सफलता का श्रेय खुद ले रही है।

अहमदाबाद के चंदोला में ‘मिनी बांग्लादेश’ पर बुलडोजर एक्शन

अहमदाबाद में प्रशासन का बुलडोजर चला है और चंदोला झील इलाके में कार्रवाई कर कच्चे-पक्के मकानों को ध्वस्त कर क्षेत्र से दबाव कम कराया गया है। प्रशासन ने 20 मई को कार्रवाई कर 8500 कच्चे और पक्के मकानों को ध्वस्त किया है। इस दौरान लगभग 3 हजार पुलिसकर्मी तैनात थे। 21 मई को भी कार्रवाई होगी। लोगों ने 3800 आवास इकाइयों के लिए फॉर्म भी लिए हैं।

‘पहले जान बचाओ, चौकियां फिर बना लेंगे’

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान भारतीय सेना (Indian Army Operation) ने कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में एलओसी के पार लीपा घाटी में पाकिस्तानी सेना को करारा जवाब दिया। पाकिस्तानी कमांडर गोलाबारी के दौरान मस्जिद में छिप गया और अपने सैनिकों को जान बचाने का आदेश दिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों और बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया।

उत्तराखंड सरकार की नई पहल

उत्तराखंड सरकार ने देहरादून हल्द्वानी रुद्रपुर और हरिद्वार के खेल परिसरों को एकीकृत कर नया नाम दिया है। रायपुर के खेल ढांचे को रजत जयंती खेल परिसर हल्द्वानी के खेल ढांचे को मानसखंड खेल परिसर रुद्रपुर के खेल ढांचे को शिवालिक खेल परिसर और हरिद्वार के खेल ढांचे को योगस्थली खेल परिसर नाम दिया गया है। सरकार खेल परिसरों में नई सुविधाएँ भी लाने की तैयारी कर रही है।

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वीर भूमि पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 34वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी ट्वीट किया करते हुए लिखा कि मैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. सीनियर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने दिल्ली में वीर भूमि पर जाकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Share This Article