Menu
#News

देश दुनिया की सबसे बड़ी खबरें

देश दुनिया की सबसे बड़ी खबरें : गोल्डन कार्ड योजना को लेकर सरकार का बड़ा कदम राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारी स्वास्थ्य योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को 75 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है। कैबिनेट ने विभाग को विस्तृत कार्ययोजना बनाने का निर्देश …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 29 May, 2025
देश दुनिया की सबसे बड़ी खबरें

देश दुनिया की सबसे बड़ी खबरें : गोल्डन कार्ड योजना को लेकर सरकार का बड़ा कदम

राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारी स्वास्थ्य योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को 75 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है। कैबिनेट ने विभाग को विस्तृत कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया है। बैठक में कर्मचारियों के अंशदान बढ़ाने पर भी चर्चा हुई जिसपर हितधारकों से सुझाव लेने को कहा गया है। वर्तमान में विभाग को अस्पतालों को 104 करोड़ रुपये के बिलों का भुगतान करना है।

‘स्थानीय निवासियों को रोजगार के अवसर प्रदान करना सरकार की प्रतिबद्धता’

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कैबिनेट ने जनता के हित में ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और महिलाओं को रोजगार देने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। उत्तराखंड अधिप्राप्ति नियमावली में संशोधन किया गया है। मेगा इंडस्ट्रियल नीति-2025 को मंजूरी दी गई है और योग नीति को अपनाने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बना है।

विकसित कृषि संकल्प अभियान को राज्य ने कसी कमर

उत्तराखंड में विकसित कृषि संकल्प अभियान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान की समीक्षा की। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ओडिशा के पुरी से इस अभियान की शुरुआत करेंगे और मसूरी में आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। यह अभियान कृषि क्षेत्र में क्रांति लाने का काम करेगा।

उत्तराखंड के सभी जिलों में सड़क सुरक्षा हाईवे पर अब और कड़ी निगरानी

देहरादून समेत सभी जिलों के राष्ट्रीय राजमार्गों पर नियमित निगरानी के लिए हाई-वे पेट्रोलिंग का दायरा बढ़ाया जाएगा। पुलिस और परिवहन विभाग की टीमें अब सीमावर्ती क्षेत्रों से आगे भी पेट्रोलिंग करेंगी। रात में भी पेट्रोलिंग की जाएगी ताकि दुर्घटनाओं को कम किया जा सके और घायलों को तुरंत मदद मिल सके। यह निर्णय सड़क सुरक्षा नीति के अंतर्गत लिया गया है।

उत्तराखंड में बनेंगे पांच नए योग केंद्र

उत्तराखंड सरकार ने योग को बढ़ावा देने के लिए नई योग नीति को मंजूरी दी है। इसके तहत 2030 तक पांच नए योग केंद्र खोले जाएंगे और आयुष केंद्रों में योग सेवाएँ मिलेंगी। पर्वतीय क्षेत्रों में केंद्र खोलने पर 20 लाख तक का अनुदान मिलेगा। सरकार योग अनुसंधान को भी बढ़ावा देगी और योग संस्थानों का पंजीकरण किया जाएगा। इस नीति के क्रियान्वयन में 35 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

ग्लोगी के पास हादसा..मसूरी से देहरादून आ रही कार खाई में गिरी

देहरादून मसूरी मार्ग पर देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। मसूरी से देहरादून आ रही कार खाई में गिर गई। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति घायल हुआ है।

सीबीआई ने फिर तेज की जांच

स्टिंग मामले में एक बार फिर से सीबीआई ने जांच तेज कर दी है। नए विवेचना अधिकारी ने न्यायालय के माध्यम से नोटिस भेज मंत्री सुबोध उनियाल समेत कई नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाया है। हरिद्वार के एक विधायक बयान दर्ज करा चुके हैं।

फिर डरा रहा कोरोना

देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1252 हो गई है और अभी तक कुल 13 लोगों की मौत हुई है। यूपी के एक व्यक्ति की चंडिगढ़ में इलाज के दौरान मौत हुई है। उसे सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं।

Delhi में 40 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली पुलिस ने 40 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस गृह मंत्रालय के निर्देश पर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने के अभियान में जुटी है। जांच में पता चला है कि बंगाल में बैठे दलाल इन्हें सीमा पार कराकर दस्तावेज बनवाते हैं और रिसीवर नेटवर्क इन्हें दिल्ली में काम पर लगाते हैं।

सोने के दाम में आई भारी गिरावट

आज 29 मई को सोने के भाव में भारी गिरावट दर्ज की गई है। अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जल्द से जल्द खरीद लें। इससे पहले की कीमत में फिर बढ़ोतरी दर्ज की जाए। एमसीएक्स में अभी 10 ग्राम सोने का भाव 500 रुपये से भी ज्यादा लुढ़का है।

Share This Article