Menu
#News

देश दुनिया की सबसे बड़ी खबरें

देश दुनिया की सबसे बड़ी खबरें : आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम प्रदेश के पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में आज भी मौसम बदला रहेगा। जबकि, जून की शुरुआत भी मई की तरह बारिश व बिगड़ते मौसम के साथ होगी। गौरीकुंड हाईवे पर हादसा.. केदारनाथ की यात्रा पर जा …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 31 May, 2025
देश दुनिया की सबसे बड़ी खबरें

देश दुनिया की सबसे बड़ी खबरें : आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम

प्रदेश के पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में आज भी मौसम बदला रहेगा। जबकि, जून की शुरुआत भी मई की तरह बारिश व बिगड़ते मौसम के साथ होगी।

गौरीकुंड हाईवे पर हादसा..

केदारनाथ की यात्रा पर जा रहा एक यात्री वाहन गौरीकुंड हाईवे पर काकड़ागाड़ के समीप पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आ गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

किराये के मकान में राजस्थान के दंपती की संदिग्ध हालात में मौत

नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में किराये के मकान में रह रहे राजस्थान के दंपती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इनमें से महिला ने एंबुलेंस आने से पहले घर पर और पुरुष ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। शुरुआती पड़ताल में पुलिस इसे जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला बता रही है। मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।

फैसले के बाद फूट-फूटकर रोई अंकिता की मां

अंकिता हत्याकांड में तीनों हत्यारों को उम्र कैद की सजा सुनाई है, साथ ही 50 हजार का जुर्माना लगाया है। जैसे ही न्यायालय ने अंकिता के हत्यारों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, मां की पथराईं आंखों से दर्द का दरिया बह निकला। उनके दोनों हाथ आंसुओं के इस दरिया को थाम नहीं पा रहे थे। अंकिता की मां सोनी देवी बोलीं, तीनों हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए थी, हम हाईकोर्ट जाएंगे

पहाड़ की बेटी को न्याय दिलाने के लिए निरंतर सक्रिय रहे CM धामी

अंकिता भंडारी हत्याकांड में तीनों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सरकार ने त्वरित जांच निष्पक्ष पैरवी और परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान कर पीड़िता को न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सरकार ने परिवार की हर संभव मदद की और अदालत में मजबूत पैरवी सुनिश्चित की।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी

महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अन्य विभागों से कार्य लेने से पहले अनापत्ति लेने का निर्देश दिया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सुपरवाइजर के पद पर पदोन्नति मिलेगी और सेवानिवृत्ति पर कल्याण कोष से सहायता राशि मिलेगी। सरकार मानदेय और पेंशन योजना पर भी विचार कर रही है।

मुख्य सचिव ने देहरादून शहर की यातायात को लेकर की बैठक

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने देहरादून में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए बैठक की। उन्होंने यातायात प्रबंधन योजना को लागू करने चौराहों में सुधार करने और यातायात नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए। नए पार्किंग स्थल चिह्नित करने और आढ़त बाजार की शिफ्टिंग में तेजी लाने पर भी जोर दिया गया। पार्किंग का प्रयोग न करने वाले शॉपिंग मॉल्स पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

दिल्ली में हर दिन बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 56 नए मामले सामने आए 60 वर्षीय महिला मरीज की मौत हो गई। उन्हें पहले से कोई और बीमारी थी और उनकी आंत ब्लॉक थी। इसके चलते उनकी सर्जरी भी हुई थी। इसी दौरान वे कोरोना से संक्रमित हो गईं। दिल्ली में अभी कोरोना के 56 एक्टिव मरीज हैं। 24 घंटे में 77 मरीज ठीक हुए हैं।

कूड़े के ढेर से पकड़ी आग

दिल्ली में कूड़े के ढेर में भीषण आग लग गई। इसकी चपेट में आसपास की कई झुग्गियां आ गईं। आग की लपेटे में आकर में 12 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लोगों ने समय रहते झुग्गियों से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

GT की हार के बाद इमोशनल हुए फैंस

मुंबई इंडियंस (MI) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 20 रन से एलिमिनेटर मैच में हराया। इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान शुभमन गिल की बहन शहनील गिल काफी भावुक हो गईं। उन्हें गुजरात की हार के बाद स्टैंड्स में रोते हुए देखा गया। उनके अलावा हेड कोच आशीष नेहरा के बेटे को भी रोते हुए देखा गया। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Share This Article