Menu
#News

देश दुनिया की सबसे बड़ी खबरें

देश दुनिया की सबसे बड़ी खबरें : बारिश और ठंडक ने बढ़ाई चिंता.. देहरादून में बारिश और ठंडक से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है क्योंकि इससे कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ गया है। एक नया मामला सामने आया है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि स्थिति सामान्य है और …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 04 Jun, 2025
देश दुनिया की सबसे बड़ी खबरें

देश दुनिया की सबसे बड़ी खबरें :  बारिश और ठंडक ने बढ़ाई चिंता..

देहरादून में बारिश और ठंडक से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है क्योंकि इससे कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ गया है। एक नया मामला सामने आया है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि स्थिति सामान्य है और कोरोना अब एक स्थानिक बीमारी की तरह है। लोगों को सावधानी बरतने और लक्षणों को नजरअंदाज न करने की सलाह दी गई है।

मोमबत्ती से झोपड़ी में लगी आग

हरिद्वार में चंडीघाट पुल के पास गौरीशंकर पार्किंग में एक झोपड़ी में आग लगने से तीन वर्षीय बच्चे की दुखद मौत हो गई। घटना मंगलवार देर रात हुई जब झोपड़ी में मोमबत्ती जलाने से आग लग गई। मृतक का चार वर्षीय भाई गंभीर रूप से झुलस गया जिसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

मौसम का बदला मिजाज

पिथौरागढ़ में मौसम बदल गया है। बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी हुई जिससे तापमान गिर गया। हिमालय की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है खासकर कुटी से आदि कैलास तक। मुनस्यारी में बारिश और चोटियों पर हिमपात हुआ जिससे तापमान 12-18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। धारचूला और दारमा घाटी में भी वर्षा और हिमपात की सूचना है।

प्रदेश में 15 जुलाई तक होने हैं पंचायत चुनाव

प्रदेश हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य 12 जिलों में 15 जुलाई तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं। इसके लिए आज कैबिनेट में संशोधित अध्यादेश का प्रस्ताव आ सकता है। प्रस्ताव को फिर से राजभवन भेजे जाने के साथ ही चुनाव की तिथि भी तय कर दी जाएगी।

चारधाम यात्रा पर आए यात्रियों की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी

चमोली जिले के कर्णप्रयाग के पास सोनला क्षेत्र में तड़के सड़क हादसा हो गया। राजस्थान से चारधाम यात्रा पर आए यात्रियों की एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 30 मीटर नीचे झाड़ियों में जा गिरी। दुर्घटना में वाहन में सवार पांच लोग घायल हो गए।

प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में आज बुधवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायतों में प्रशासकों की नियुक्ति और चुनाव के संबंध में प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है। इस मामले में शासन स्तर से भेजे गए अध्यादेश के प्रस्ताव को राजभवन लौटा चुका है।

प्रदेश में आज भी हल्की बारिश के आसार

उत्तराखंड के सभी जिलों के अधिकतर हिस्सों में आज (बुधवार) भी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावनाएं हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में तेज दौर की बारिश व तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

धामी सरकार का सख्त एक्शन..

धामी सरकार ने बीते तीन साल में दर्जनों अफसरों पर कार्रवाई की। कई निलंबित हुए तो कई को सलाखों के पीछे भेजा गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हर मामले में सख्त एक्शन देखने को मिला। उनका कहना है कि भ्रष्टाचार पर सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति कायम रहेगी।

गौरीशंकर पार्किंग की झोपड़ी में लगी आग

हरिद्वार में देर रात बड़ा हादसा हो गया। गौरीशंकर पार्किंग में बनी एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। इस दौरान झोपड़ी में सो रहे एक तीन साल के मासूम की जिंदा जलने से मौत हो गई। बच्चे का भाई गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत 30 फीसदी तक झुलसने के कारण चिंताजनक बनी हुई है।

RCB की जीत के बाद अनुष्का शर्मा का बेस्ट रिएक्शन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 18 साल के इंतजार के बाद IPL 2025 का खिताब जीत लिया है। विराट कोहली ने इस जीत में अनुष्का शर्मा को गले लगाया। इस दौरान एक्ट्रेस बेहद खिलखिलाती हुई हंसी के साथ नजर आईं। दोनों की क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

Share This Article