Menu
#News

देश दुनिया की सबसे बड़ी खबरें

देश दुनिया की सबसे बड़ी खबरें : उत्तराखंड बनेगा डिजिटल टैलेंट केंद्र उत्तराखंड सरकार ने छात्रों के कौशल विकास के लिए तीन महत्वपूर्ण समझौते किए हैं। टाटा ट्रस्ट जल प्रबंधन और पोषण जैसे क्षेत्रों में सहयोग करेगा जबकि नैस्काम छात्रों को फ्यूचर स्किल्स प्राइम प्लेटफार्म से जोड़ेगा। वाधवानी फाउंडेशन पाठ्यक्रमों …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 05 Jun, 2025
देश दुनिया की सबसे बड़ी खबरें

देश दुनिया की सबसे बड़ी खबरें : उत्तराखंड बनेगा डिजिटल टैलेंट केंद्र

उत्तराखंड सरकार ने छात्रों के कौशल विकास के लिए तीन महत्वपूर्ण समझौते किए हैं। टाटा ट्रस्ट जल प्रबंधन और पोषण जैसे क्षेत्रों में सहयोग करेगा जबकि नैस्काम छात्रों को फ्यूचर स्किल्स प्राइम प्लेटफार्म से जोड़ेगा। वाधवानी फाउंडेशन पाठ्यक्रमों को शैक्षणिक क्रेडिट के साथ शामिल करेगा जिससे छात्रों को रोजगार परक कौशल मिलेगा। मुख्यमंत्री धामी ने इसे राज्य के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।

CM धामी ने पर्यावरण संरक्षण की खातिर लिया संकल्प

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण उत्तराखंडवासियों के स्वभाव में है और सरकार जैव संसाधनों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी से पौधारोपण नदियों की सफाई और एक पेड़ मां के नाम अभियान को बढ़ावा देने का आग्रह किया ताकि उत्तराखंड को प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सके।

हरिद्वार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

गंगा दशहरा पर्व पर धर्म नगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। धर्मनगरी में उमड़ी भीड़ के चलते हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर जाम लग गया। भारतीय सभ्यता और संस्कृति की पोषक मां गंगा अवतरण दिवस ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की दशमी को मनाया जाता है।

शिक्षा विभाग में बनेगा त्रिस्तरीय कैडर

शिक्षा विभाग में त्रिस्तरीय कैडर बनेगा। इसके ड्राफ्ट को शिक्षक संगठन के सुझाव के बाद अंतिम रूप देकर इसे शासन को भेजा जाएगा। यह कहना है जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संगठन का। संगठन के मुताबिक शिक्षा निदेशालय में विभाग के साथ हुई बैठक में इस पर सहमति बनी है।

दून समेत सात जिलाें में बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड के सभी जिलों के अधिकतर हिस्सों में आज (बृहस्पतिवार) भी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावनाएं हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश व तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वरिष्ठता सूची से सीधी भर्ती के इंजीनियर खुश पर जेई नाराज

उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने 19 साल से चल रही सीधी भर्ती और पदोन्नति के इंजीनियरों की लड़ाई के बाद बुधवार को 2008-09 की वरिष्ठता सूची जारी कर दी। इस पर सीधी भर्ती के इंजीनियर तो खुश हैं लेकिन पदोन्नति के इंजीनियर नाराज हैं। उन्होंने मामले में कोर्ट जाने की चेतावनी दी है।

10 वर्ष में पहली बार जून का पहला सप्ताह हुआ इतना ठंडा

उत्तराखंड में इस साल प्री-मानसून की बारिश ने मई के साथ अब जून की गर्मी से भी राहत दिलाई है। साथ ही बीते 10 सालों में यह पहली बार है कि जून के पहले सप्ताह में मौसम इतना ठंडा हुआ है।

हाइब्रिड कारों को वाहन टैक्स में छूट देंगे

उत्तराखंड मोटरयान कराधान सुधार अधिनियम में केंद्रीय मोटरयान (9वां संशोधन) नियम 2023 के नए नियम 125-एम के तहत केवल प्लग इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार को वाहन कर में 100 प्रतिशत छूट पर मुहर लगाई गई।

पैरों तले कुचले गए लोग

आरसीबी के पहली बार आईपीएल खिताब जीतने पर बेंगलुरु में विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खास कार्यक्रम रखा गया। इसे देखने के लिए 2 से 3 लाख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसी दौरान भगदड़ मची और 11 लोगों की मौत हो गई। आरसीबी की जीत का जश्न मातम में बदल गया।

स्टूडेंट वीजा पर ट्रंप के नए फैसले से घबराए भारतीय छात्र!

ट्रंप सरकार ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के स्टूडेंट वीजा अप्लाई करने से संबंधित एक नया फैसला लागू किया है जिसके तहत उन्हें प्रवेश की अनुमति देने से पहले उनके सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की जाएगी। इस फैसले के बाद अमेरिका में पढ़ाई की योजना बना रहे भारतीय छात्रों के बीच चिंता फैल गई है और वे अपने सोशल मीडिया पर किए गए राजनीतिक पोस्ट को डिलीट करने लगे हैं।

Share This Article