Menu
#News

भारत पाक युद्ध विराम से देश हैरान – सूर्यकांत धस्माना

भारत पाक युद्ध विराम से देश हैरान : देश में जातीय जनगणना करवाने के लिए कांग्रेस ने अपने अहमदाबाद के एआईसीसी के राष्ट्रीय अधिवेशन में न्याय पथ संकल्प प्रस्ताव में स्पष्ट रूप से इसके लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया था इससे पूर्व लोक सभा में नेता विपक्ष …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 12 May, 2025
भारत पाक युद्ध विराम से देश हैरान  – सूर्यकांत धस्माना

भारत पाक युद्ध विराम से देश हैरान  : देश में जातीय जनगणना करवाने के लिए कांग्रेस ने अपने अहमदाबाद के एआईसीसी के राष्ट्रीय अधिवेशन में न्याय पथ संकल्प प्रस्ताव में स्पष्ट रूप से इसके लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया था इससे पूर्व लोक सभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने और राज्य सभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे साहब ने सरकार से देश में जातीय  जनगणना करवाने की पुरजोर पैरवी की थी जिसका सत्ताधारी दल ने पुरजोर विरोध करते हुए इस मांग को ठुकरा दिया था किंतु कांग्रेस के दबाव के आगे केंद्र सरकार को झुकना पड़ा और देश में जातीय जनगणना का ऐलान करना पड़ा यह कांग्रेस की बड़ी जीत है यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने कही।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तो जातीय जनगणना करवाने वालों को लात मारने का ऐलान सार्वजनिक रूप से किया और संसद में पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी का इस मांग को करने के लिए मजाक बनाया लेकिन आज जब कांग्रेस के दबाव के चलते केंद्र सरकार को जातीय जनगणना करवाने का निर्णय करना पड़ा तो बेशर्मी से भाजपा इसका श्रेय लूटने का तमाशा कर रही है। धस्माना ने कहा कि देश की वंचित शोषित पिछड़े वर्ग की जनता सच्चाई जानती है और इस मुद्दे पर भाजपा लोगों को नहीं बरगला सकती ।

संसद का विशेष सत्र तत्काल बुलाएं

भारत पाक युद्ध में अमेरिकी हस्तक्षेप , सीजफायर,देश की सुरक्षा,पहलगाम हमले के आरोपियों को सजा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कांग्रेस पार्टी की मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तत्काल संसद का एक विशेष सत्र बुलाएं और इन महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों पर देश की जनता के द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों से सरकार संसद में विचार विमर्श करे और पूरे देश की जनता के मन में आज की परिस्थितियों में जो प्रश्न हैं सरकार उसका जवाब दे यह बात उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने कही। अब जब भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है तब पूरा देश सरकार से कुछ जवाब चाहता है जिसके लिए संसद हो सबसे उचित प्लेटफॉर्म है।

कांग्रेस संसद के विशेष सत्र बुलाने की मांग करती है

धस्माना ने कहा कि भारत की हमेशा से नीति रही है कि आतंकवाद समाप्त हुए बिना भारत पाकिस्तान से बातचीत नहीं करेगा और भारत पाकिस्तान के बीच हमेशा द्विपक्षीय बातचीत होगी तीसरा कोई पक्ष नहीं होगा किंतु आज पूरा देश हैरान है कि भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध के युद्ध विराम का ऐलान अमेरिका के राष्ट्रपति कर रहे हैं और वो भी यह कहते हुए कि भारत पाकिस्तान बातचीत करेंगे और कश्मीर का मुद्दा भी सुलझा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के ऐलान के बाद और फिर भारत पाकिस्तान की सरकारों की इस घोषणा की पुष्टि के बाद भी जिस तरह से रात भर बॉर्डर पर पाकिस्तान द्वारा ड्रोन और गोली बारी के बाद अब इस सीजफायर की क्या विश्वसनीयता है यह बड़ा सवाल है। धस्माना ने कहा कि बहुत सारे सवाल हैं जिनका जवाब सरकार से देश की जनता जानना चाहती है इसलिए कांग्रेस संसद के विशेष सत्र बुलाने की मांग करती है।

Share This Article