Menu
#ऋषिकेश

एसएसपी अजय सिंह के सख्त चेकिंग अभियान का दिखा असर

एसएसपी अजय सिंह के सख्त चेकिंग अभियान का दिखा असर : वर्तमान में पंचायत चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने व किसी भी प्रकार से प्रलोभन देकर मतदान अपने पक्ष में करने जैसी तमाम गतिविधियों …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 11 Jul, 2025
एसएसपी अजय सिंह के सख्त चेकिंग अभियान का दिखा असर

एसएसपी अजय सिंह के सख्त चेकिंग अभियान का दिखा असर : वर्तमान में पंचायत चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने व किसी भी प्रकार से प्रलोभन देकर मतदान अपने पक्ष में करने जैसी तमाम गतिविधियों पर रोक लगाते हुए अवैध गतिविधियों सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया है, जिस पर संपूर्ण जनपद में पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में त्यूणी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक ऑल्टो कार संख्या HP 09C 9788 को चैक किया गया तो वाहन में 05 पेटी डायनामाइट कुल वजन 125 कि0ग्राम बरामद हुआ। वाहन सवार व्यक्तियों से उक्त विस्फोटक पदार्थ को परिवहन करने के संबंध में आवश्यक दस्तावेज मांगे गए तो हुए दिखा नहीं पाए, जिस पर अवैध विस्फोटक पदार्थ की बरामदगी पर थाना त्यूनी पर मु0अ0सं0 19/2025 धारा 3/7 विस्फोटक अधिनियम 1884 बनाम रिंकू, रोहित, सुनील, पंजीकृत किया गया।

एसएसपी अजय सिंह के सख्त चेकिंग अभियान का दिखा असर
एसएसपी अजय सिंह के सख्त चेकिंग अभियान का दिखा असर

यह ख़बर भी पढ़ें :- खाली पेट पपीता खाने के फायदे

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता

1- रिंकू पुत्र पानू राम ग्राम बलंग थाना ठियोग शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 37 वर्ष.
2- रोहित पुत्र बिशन सिंह ग्राम रोणाहाट थाना सिलाई सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 19 वर्ष.
3- सुनील पुत्र केवल राम ग्राम सैडोली थाना कोटखाई शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 38 वर्ष.

यह ख़बर भी पढ़ें :- भिंडी का पानी पीने के फायदे

बरामदगी विवरण

1- 05 पेटी विस्फोटक पदार्थ ( डायनामाइट) वजन लगभग 125 कि0 ग्रा0
2- 02 डब्बे टोपी (Detonator)
3- 01 रोल लाल रंग की तार
4- 01 बंडल आसमानी रंग की बत्ती.

Share This Article