महिला पर हमलावर गुलदार को वन विभाग ने मार गिराया : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली ब्लॉक स्थित मखेत गांव में महिला की जान लेने वाले गुलदार को वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए ढेर कर दिया। घटना सोमवार देर शाम की है, जब महिला अपने घर के पास खेत में काम कर रही थी। गुलदार के हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है, जिन्होंने पहले से वन विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए थे।
पढ़ें बड़ी ख़बर :- नाभि पर सरसों का तेल और हींग लगाने के फायदे
खेत में कर रही थीं काम, झाड़ियों में मिला शव
सोमवार शाम रामेश्वरी देवी (उम्र लगभग 60 वर्ष) अपने घर के समीप खेत में निराई-गुड़ाई कर रही थीं। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर अचानक हमला कर दिया। जानवर ने गर्दन पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया और घसीटते हुए झाड़ियों की ओर ले गया।शाम करीब 7:30 बजे जब उनका बेटा चंद्रशेखर दुकान से लौटकर घर आया और मां को न पाकर खेत की ओर गया, तो वहां खून के निशान देखे। शोर मचाने पर अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंचे। महिला की तलाश के दौरान उनका शव खेत से करीब 200 मीटर दूर झाड़ियों में मिला।
पहले भी हो चुके हैं जानलेवा हमले
मखेत गांव की यह घटना कोई पहली नहीं है। इससे पहले 30 मई को डांडा गांव में रूपा देवी (59) की भी गुलदार के हमले में जान चली गई थी। वहीं 25 फरवरी को देवल गांव में एक बुजुर्ग महिला पर भी इसी तरह का जानलेवा हमला हुआ था।ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को पहले ही अलर्ट किया गया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लगातार हो रहे हमलों से लोग दहशत में हैं और गांवों में शाम के बाद लोगों का घर से निकलना बंद हो गया है।
पढ़ें बड़ी ख़बर :- मखाना खाने के अचूक फायदे
लगातार मिल रही शिकायतों और ताजा घटना के बाद वन विभाग की टीम हरकत में आई और सोमवार रात करीब 1 बजे के आसपास अभियान चलाकर हमलावर गुलदार को मार गिराया। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, इस गुलदार को आदमखोर घोषित किया गया था और उसके मूवमेंट पर नजर रखी जा रही थी।
वन विभाग ने बताया कि क्षेत्र में अतिरिक्त कैमरे लगाए जाएंगे और गश्त बढ़ाई जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।