Menu
#उत्तरकाशी

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, मेले में मजिस्ट्रेटों की तैनाती

मेला सुरक्षा जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनाती : बांटा गया है। सभी जोनो में जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को तैनात किया गया है। मेला क्षेत्र में आवश्यकता से अधिक भीड़ एकत्र न हो सके इसके लिए जगह-जगह बैरियर लगाये गए हैं। स्थानीय पुलिस के मुताबिक मेले में सिविल पुलिस …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 04 Oct, 2024
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, मेले में मजिस्ट्रेटों की तैनाती

मेला सुरक्षा जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनाती : बांटा गया है। सभी जोनो में जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को तैनात किया गया है। मेला क्षेत्र में आवश्यकता से अधिक भीड़ एकत्र न हो सके इसके लिए जगह-जगह बैरियर लगाये गए हैं। स्थानीय पुलिस के मुताबिक मेले में सिविल पुलिस के अलावा जल पुलिस यातायात घुड़सवार पुलिस के अलावा खुफिया एजेंसी के जवान भी है। किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।

इस बार सुरक्षा व्यवस्था की द्दष्टि से एटीएस के जवान मोर्चा संभालेंगे। यह टीम पूरे नवरात्र मेला की सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी। अतिसंवेदनशील स्थानों पर अति सतर्कता बरती जा रही है। नवरात्र मेले में ड्यूटी पर तैनात किए गए सुरक्षा कर्मियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं, ड्यूटी के दौरान श्रद्धालु दर्शनार्थियों के साथ विनम्र व्यवहार करे। साथ ही साथ साफ सुथरी वर्दी में अनुशासित रह कर अपने कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन करेंगे।

 

 

Share This Article