Menu
#News

होटल में कपल का वीडियो वायरल , शर्मनाक घटना

होटल में कपल का वीडियो वायरल , शर्मनाक घटना : अगर आप होटल में ठहरते हैं और परिवार के संग निजी पल गुजारते हैं तो आपके लिए ये खबर एक सबक भी है और अलर्ट करने वाली घटना भी है। दरअसल जयपुर के एक फाइव स्टार होटल में एक कपल …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 21 Jun, 2025
होटल में कपल का वीडियो वायरल , शर्मनाक घटना

होटल में कपल का वीडियो वायरल , शर्मनाक घटना : अगर आप होटल में ठहरते हैं और परिवार के संग निजी पल गुजारते हैं तो आपके लिए ये खबर एक सबक भी है और अलर्ट करने वाली घटना भी है। दरअसल जयपुर के एक फाइव स्टार होटल में एक कपल के निजी पलों का वीडियो वायरल हो गया। होटल के कमरे में शारीरिक संबंध बनाते हुए कपल का वीडियो बाहर से लोगों ने बना लिया। यह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। हांलाकि ये निजता पर घोर हमला है लेकिन अब सबके लिए एक चेतावनी भी है।

फाइव स्टार होटल्स काफी महंगी होती है। इसके बावजूद भी ज्यादातर लोग उन्हीं होटलों में ठहरना पसंद करते हैं। इसकी वजह यह है कि इन बड़ी होटलों में तमाम सुविधाएं मिलती है। साथ ही इन होटल्स को सबसे सुरक्षित भी माना जाता है। होटल में ठहरने वाले गेस्ट की सूचना बाहरी लोगों को पता नहीं होती है। प्राइवेसी के चलते होटल प्रबंधन की ओर से भी कोई भी जानकारी शेयर नहीं की जाती है। प्राइवेसी के दावे के बावजूद जयपुर की एक फाइव स्टार होटल में ठहरना एक कपल को महंगा पड़ गया।

यह भी पढ़ें :- नाभि पर सरसों का तेल और हींग लगाने के फायदे

कांच की खिड़की और पर्दा खुला तो..

जयपुर शहर के 22 गोदाम सर्किल के पास एक होटल है। यह क्षेत्र शहर का वीआईपी मूवमेंट वाला क्षेत्र है। सचिवालय, विधानसभा, हाईकोर्ट, बीजेपी मुख्यालय और मुख्यमंत्री निवास इसी क्षेत्र में हैं। सहकार मार्ग पर स्थित यह फाइव स्टार होटल गेस्ट के लिए काफी सुरक्षित माना जाता है लेकिन यहां ठहरना एक कपल को महंगा पड़ गया। थर्ड फ्लोर पर स्थित एक लग्जरी रूम में कपल ठहरा हुआ था। रात के समय कपल ने शारीरिक संबंध बनाए। चूंकि खिड़कियां कांच की थी और पर्दा खुला था तो कपल के अंतरंग संबंध होटल के बाहर से गुजरने वाले लोगों को साफ दिखाई दे रहे थे।

मोबाइल से बनाए वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल

22 गोदाम सर्किल पर स्थित होटल हॉलीडे इन कॉर्नर पर बनी हुई है। इसके सामने से सहकार मार्ग गुजरता है जबकि दायीं ओर से बाईस गोदाम पुलिया है जो सोडाला और सिविल लाइंस की ओर जाता है। बाइस गोदाम पुलिया के साथ ही एक एलिवेटेड रोड भी बनी हुई है जिसका नाम भारत जोड़ो सेतु है। होटल में ठहरे कपल ने जब शारीरिक संबंध बनाए तो बाइस गोदाम पुलिया के ऊपर से गुजरने वाले और एलिवेटेड रोड से गुजरने वाले लोगों को वह नजारा साफ नजर आने लगा। कपल अंतरंग संबंध बनाते हुए नजर आया तो लोग ठहर गए। कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिए और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।

यह भी पढ़ें :- चॉकलेट खाने के बेमिसाल फायदे

पुलिस की कार्रवाई की चेतावनी

कपल के अंतरंग संबंधों का वीडियो होटल से बाहर से लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड किया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसे ही यह वीडियो सामने आया तो पुलिस हरकत में आई। जयपुर पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को नसीहत दी कि इस वीडियो को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड और शेयर ना करें। अगर किसी अकाउंट पर अपलोड या शेयर किया हुआ पाया गया तो पुलिस उसके खिलाफ एक्शन लेगी।

जन जागरूकता के लिए खबर बताना ज़रूरी

होटल में ठहरे कपल कौन हैं और यह वीडियो कब का है। इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है लेकिन वायरल वीडियो में होटल की पूरी इमारत और अंतरंग संबंध बनाने वाले कमरे की खिड़की को जूम करते हुए दिखाया गया है। इस घटना के बाद होटल प्रबंधन की काफी फजीहत हुई है। लोगों का कहना है कि एक फाइव स्टार होटल में ठहरने वाले गेस्ट इस तरह की घटनाओं का शिकार होंगे तो होटल प्रबंधन पर सवाल उठना लाजमी है। गेस्ट की प्राइवेसी उनकी निजता का ध्यान रखना होटल प्रबंधन की जिम्मेदारी होती है लेकिन एक नामी होटल में ऐसा नहीं होना शर्मनाक है। ऐसी घटनाएं होंगी तो इन बड़ी होटलों में ठहरने से पहले लोग सौ बार सोचने पर मजबूर होंगे।

Share This Article