Menu
#ऋषिकेश

तहसील में जुआ खेलते वीडियो वायरल , तत्काल सख्त एक्शन

तहसील में जुआ खेलते वीडियो वायरल , तत्काल सख्त एक्शन : जिले की कमान सम्हालते ही जिलाधिकारी सविन बंसल ने देहरादून में गजब की कार्यशैली अपनाई और ताबड़तोड़ सख्त एक्शन न सिर्फ व्यवस्था सुधार में जुटे बल्कि लापरवाह , सुस्त और कामचोर अधिकारीयों को नाप भी रहे हैं। बावजूद इसके …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 27 Jun, 2025
तहसील में जुआ खेलते वीडियो वायरल , तत्काल सख्त एक्शन

तहसील में जुआ खेलते वीडियो वायरल , तत्काल सख्त एक्शन : जिले की कमान सम्हालते ही जिलाधिकारी सविन बंसल ने देहरादून में गजब की कार्यशैली अपनाई और ताबड़तोड़ सख्त एक्शन  न सिर्फ व्यवस्था सुधार में जुटे बल्कि लापरवाह , सुस्त और कामचोर अधिकारीयों को नाप भी रहे हैं। बावजूद इसके लगता है कि कुछ कर्मचारी अपने ही ढर्रे पर चलने की जिद कर बैठे हैं तभी तो जुआ खेल रहे राजस्व कार्मिक की फोटो/वीडियो वायरल हो गयी और इसकी जानकारी मिलते ही संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी चकराता/कालसी/ त्यूनी से जांच कराई। जांच में दोषी पाए जोन पर डीएम ने इन जुआड़ी कार्मिक के विरूद्ध त्वरित एक्शन लेतेे हुए राजस्व उप निरीक्षक त्यूनी को निलंबित कर दिया है।

यह ख़बर भी पढ़ें :- 33 सड़कें बंद, आठ जिलों में बाढ़ की चेतावनी

कार्यालय में जुआ खेलने वालों पर तत्काल सख्त एक्शन

तहसील त्यूनी परिसर में मैन गेट पर राजस्व कर्मियों की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कि खबर प्रकाशित की गई है डीएम ने उप जिलाधिकारी चकराता को वायरल वीडियों के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी कालसी/ चकराता/ त्यूनी द्वारा प्रश्नगत प्रकरण की जॉच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। शिकायत पर उप जिलाधिकारी कालसी / चकराता / त्यूनी द्वारा प्रकरण में प्रेषित आख्या में उल्लेख किया कि तहसील कर्मियों द्वारा तहसील परिसर में ही ताश/जुआ खेला जा रहा था, जिसका मुख्य खिलाड़ी राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र रायगी स्पष्ट दिखायी दे रहा है, साथ ही उक्त प्रकरण का सोशल मीडिया एवं दैनिक समाचार पत्रों में भी खबरें प्रकाशित हुई है।

तहसील
तहसील

मामला संज्ञान में आते ही डीएम का धमाकेदार एक्शन

प्रकरण में प्रथम दृष्टया राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र रायगी, तहसील त्यूनी की संलिप्तता स्पष्ट उजागर हो रही है। ऐसे कृत्य से आम जन मानस में विभाग / प्रशासन की छवि धूमिल हुई है। राजस्व उप निरीक्षक के विरूद्ध विभागीय आचरण नियमों के उल्लंघन करने पर तत्काल प्रभाव से उचित कार्यवाही किये जाने हेतु डीएम को आख्या प्रेषित की गई।

यह ख़बर भी पढ़ें :- अभिनेता अनिल कपूर और निर्देशक बोनी कपूर पहुंचे परमार्थ निकेतन

कार्यालय में इस प्रकार का कार्य प्रवृत्ति क्षम्य नहीं –  डीएम 

उप जिलाधिकारी कालसी/चकराता/त्यूनी से प्राप्त आख्या, जांच में की गई संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी ने नागचन्द, राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र रायगी, तहसील त्यूनी के विरूद्ध संलिप्तता सिद्ध होने तथा उत्तराखण्ड राज्य कर्मचारियों की आचरण नियमावली का भी उल्लंघन किये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया कर दिया है, निलम्बन अवधि में राजस्व उपनिरीक्षक रायगी को तहसीलदार चकराता के कार्यालय में सम्बद्ध कर दिया है। प्रकरण में तहसीलदार त्यूनी को जांच अधिकारी, नामित करते हुए विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन देखना होगा कि क्या दूसरे कर्मचारी इस घटना से सबक लेकर कार्यशैली में सुधार करते हैं या  ढाक के तीन पात साबित होगा

Share This Article