Menu
#अंतराष्ट्रीय

“हम लड़ने के लिए तैयार हैं” – करन माहरा

“हम लड़ने के लिए तैयार हैं”: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई को भाजपा सरकार की घिनौनी राजनीतिक साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह वही परिवार है जिसने ऐतिहासिक आनंद भवन जैसे भवन देश को समर्पित किए, जिसने इंदिरा …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 17 Apr, 2025
“हम लड़ने के लिए तैयार हैं” – करन माहरा

“हम लड़ने के लिए तैयार हैं”: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई को भाजपा सरकार की घिनौनी राजनीतिक साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह वही परिवार है जिसने ऐतिहासिक आनंद भवन जैसे भवन देश को समर्पित किए, जिसने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे नेताओं की शहादत देश के लिए दी, और आज उसी परिवार के उस नौजवान पर जो खुद का घर तक नहीं रखता, केंद्र की मोदी सरकार ईडी का दुरुपयोग कर दमनात्मक कार्रवाई कर रही है।

राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर ईडी की कार्रवाई शर्मनाक: करन माहरा

माहरा ने कहा कि सोनिया गांधी जी ने कभी भी सत्ता के लालच में कोई फैसला नहीं लिया। 400 से अधिक सांसदों का समर्थन होने के बावजूद उन्होंने प्रधानमंत्री पद स्वीकार नहीं किया। राहुल गांधी आज भी बिना किसी निजी स्वार्थ के देशहित की बात कर रहे हैं। यही वजह है कि भाजपा उनके खिलाफ झूठे और फर्जी मुकदमे गढ़ रही है ताकि उनकी आवाज को दबाया जा सके।उन्होंने कहा कि यह एक नई आज़ादी की लड़ाई है। पहले अंग्रेजों का शासन था, आज गोडसे की विचारधारा को मानने वाले लोग सत्ता में हैं। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं। हम सड़कों पर उतरकर इस तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाएंगे।

Share This Article