Menu
#News

मौसम का कहर, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम का कहर, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट : अगर आप घर से सफर पर निकलने वाले हैं तो खोजी नारद की इस रिपोर्ट को ध्यान से देख लीजिये क्योंकि IMD ने असम, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित 11 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पूर्वोत्तर …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 04 Jun, 2025
मौसम का कहर, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम का कहर, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट : अगर आप घर से सफर पर निकलने वाले हैं तो खोजी नारद की इस रिपोर्ट को ध्यान से देख लीजिये क्योंकि IMD ने असम, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित 11 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश और बाढ़ से 36 लोगों की मौत हुई है.पहाड़ों की और जाने वालों के लिए ख़ास चेतावनी भी है की मौसम की सही जानकरी लेकर ही आगे बढ़ें।

देश के कई हिस्सों में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने असम, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित 11 राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश, गर्जना, तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 50-60 किमी/घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है, जबकि कुछ इलाकों में 70 किमी/घंटे तक की आंधी चलने की आशंका है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी की चेतावनी जारी की गई है।

अन्य प्रभावित राज्यों में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड शामिल हैं, जहां अगले 24 से 48 घंटे के भीतर मौसम बिगड़ सकता है. पूर्वोत्तर भारत में स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. भारी बारिश के चलते आई बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 36 लोगों की जान जा चुकी है. अकेले असम में 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश (10), मेघालय (6), मिजोरम (5), सिक्किम (3) और त्रिपुरा (1) की जान गई है.उत्तराखंड में चार धाम यात्रा जारी है ऐसे में धामी सरकार की लगातार नज़र मौसम और आपदा से जुडी तैयारियों पर है।

Share This Article