क्या है वर्चुअल लैब ? बढ़ रही डिमांड :- वर्चुअल लैब ने पढ़ाई का तरीका बदल दिया है. ये लैब न तो केमिकल से भरी होती है, न ही कांच के इक्युपमेंट टूटने का डर होता है. यहां एक्सपेरिमेंट होते हैं, लेकिन बिना किसी रिस्क के और सीखना होता है, वो भी मजेदार तरीके से. जानिए कैसे ये डिजिटल लैब छात्रों को साइंस की दुनिया में ले जा रही हैं।
ऑनलाइन पढ़ाई अब सिर्फ वीडियो-ऑडियो या लाइव ई-लेक्चर तक सीमित नहीं है, बल्कि अब इसमें वर्चुअल लैब (Virtual Lab) भी जुड़ चुकी है. खासकर साइंस के सब्जेक्ट्स में, जहां प्रैक्टिकल करना बहुत जरूरी होता है. वर्चुअल लैब इसी कमी को पूरा करती है. ये छात्रों को घर बैठे या स्कूल में ही एक असली लैब जैसा अनुभव देती है, जहां वो अलग-अलग एक्सपेरिमेंट सुरक्षित तरीके से कर सकते हैं. इस लैब को बनाने में खर्च में फिजिकल लैब से काफी कम आता है।
यह ख़बर भी पढ़ें :- चॉकलेट खाने के बेमिसाल फायदे
वर्चुअल लैब को आप एक डिजिटल लैब समझ सकते हैं, जिसे कंप्यूटर पर 3D तकनीक से बनाया जाता है. इसमें वो सारे औजार और मशीनें होती हैं जो एक असली लैब में होती हैं, जैसे फिजिक्स, केमिस्ट्री या बायोलॉजी लैब में. छात्र इसमें अपने कंप्यूटर या टैबलेट पर एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।
ये लैब सिर्फ वीडियो देखने जैसी नहीं होती, बल्कि पूरी तरह से इंटरैक्टिव होती है. इसका मतलब है कि छात्र इन लैब में खुद से काम कर सकते हैं, जैसे किसी गेम में करते हैं. उन्हें लगता है कि वो सच में एक लैब में एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. कई वर्चुअल लैब तो ऐसी होती हैं जहां छात्र अवतार के रूप में दिखते हैं, एक-दूसरे से बात भी कर सकते हैं और साथ मिलकर एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।
यह ख़बर भी पढ़ें :- पीरियड्स के दौरान इन बातों का रखे ध्यान
वर्चुअल लैब के फायदे क्या हैं?
तेजी से सीखें: इस लैब में छात्र एक्सपेरिमेंट के अलग-अलग नतीजों को बहुत जल्दी देख सकते हैं. वो अलग-अलग चीजें बदलकर देख सकते हैं कि क्या फर्क पड़ता है, जो असली लैब में इतनी जल्दी मुमकिन नहीं हो पाता।
गलती करने का डर नहीं: असली लैब में कभी-कभी एक्सपेरिमेंट गलत हो जाने का या किसी चीज के खराब होने का डर होता है. वर्चुअल लैब में ऐसा कोई डर नहीं होता. छात्र जितनी बार चाहें, एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं और गलतियां करके सीख सकते हैं।
पैसे की बचत: स्कूलों को असली लैब बनाने और उसमें महंगे उपकरण खरीदने में बहुत पैसा खर्च करना पड़ता है. वर्चुअल लैब से ये खर्च बच जाता है।
आसान पहुंच: अगर किसी स्कूल में अच्छी लैब नहीं है या बच्चों को असली लैब तक जाने में दिक्कत है, तो वर्चुअल लैब बहुत काम आती हैं. इससे कोई भी कहीं से भी प्रैक्टिकल सीख सकता है।