कौन झाँक रहा है आपका फेसबुक : आजकल आप सुनते होंगे कि एफबी पर दोस्त की रिक्वेस्ट आई और उसने पैसे की मांग की .. लेकिन जनाब यही तो फ्रॉड हो जाता है क्योंकि तबतक आपकी एफबी प्रोफाइल कोई हैक कर चुका होता है। खासकर लड़कियों की एफबी अकाउंट पर ये साइबर अपराध ज्यादा होता है। दरअसल आपकी जानकारी के बिना कई लोग ऐसे होते हैं जो आपकी प्रोफाइल पर आते हैं और चेक करते हैं। अगर आप ऐसे लोगों के बारें में जानना चाहते हैं, जो आपकी प्रोफाइल खंगालते हैं तो एक ट्रिक से इसकी जानकारी पा सकते हैं।
कौन देख रहा आपकी प्रोफाइल
आज हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक चला रहा है। इस प्लेटफॉर्म पर फ्रेंड्स, फैमिली और रिलेटिव्स हमसे कनेक्ट रहते हैं और लाइफ की कई चीजें शेयर करते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें हम इग्नोर करते हैं और उन्हें अपने फेसबुक फ्रेंड लिस्ट में नहीं जोड़ते हैं। ऐसे लोग बार-बार आपको रिक्वेस्ट भेजते हैं लेकिन आप उन्हें अनदेखा करते हैं। कई बार तो आप ऐसे लोगों को ब्लॉक कर देते हैं और वे फिर दूसरा अकाउंट बनाकर आपको परेशान करते हैं। ऐसे में आपकी बिना जानकारी के आपकी प्रोफाइल खंगालते हैं।
लेकिन यह कैसे पता चले कि आपकी पीठ पीछे कौन प्रोफाइल देख रहा? यहां आपके लिए लेकर आए हैं खास ट्रिक, जिनकी मदद से आप जान सकते हैं कि आपकी प्रोफाइल पर कौन जासूसी कर रहा है? आपको लैपटॉप या डेस्कटॉप पर फेसबुक ओपन कर इन टिप्स को फॉलो करना होगा। इसकी मदद से आपको उन सभी लोगों की जानकारी हो जाएगी, जो आपके पीठ पीछे आपकी प्रोफाइल पर ताक-झांक करते हैं..
इन स्टेप्स को फॉलो करें
Facebook Profile Hacking सबसे पहले लैपटॉप या डेस्कटॉप पर ब्राउजर पर जाएं और फेसबुक ओपन करें।
अब अपनी प्रोफाइल पर जाएं और राइट क्लिक कर View Page Source पर जाएं।
इसके बाद CTRL+F से कमांड दें और BUDDY_ID से करें।
अब आपको 15 डिजिट नजर आएंगे।
इन डिजिट को कॉपी करें और https://www.facebook.com/ के आगे डालकर सर्च करें।
अब आपके सामने आपकी प्रोफाइल देखने वालों का अकाउंट खुलकर आ जाएगा।