Menu
#News

कौन था पहला कांवड़िया ? हैरान कर देगा नाम

कौन था पहला कांवड़िया ? हैरान कर देगा नाम : माना जाता है पहला कांवड़िया कोई और नहीं बल्कि रावण था, जो परम शिवभक्त था. दरअसल जब भगवान शिव ने जब समुद्र मंथन में निकले विष को पिया तो उन्हें ना केवल अपार कष्ट सहना पड़ा बल्कि नकारात्मक ऊर्जा भी …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 30 Jun, 2025
कौन था पहला कांवड़िया ? हैरान कर देगा नाम

कौन था पहला कांवड़िया ? हैरान कर देगा नाम : माना जाता है पहला कांवड़िया कोई और नहीं बल्कि रावण था, जो परम शिवभक्त था. दरअसल जब भगवान शिव ने जब समुद्र मंथन में निकले विष को पिया तो उन्हें ना केवल अपार कष्ट सहना पड़ा बल्कि नकारात्मक ऊर्जा भी मिली, तब रावण पैदल गंगाजल लेकर आया. उसे शिव लिंग पर अर्पित किया. कांवड़ यात्रा श्रावण मास यानि सावन में होती है, जो ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार जुलाई का वो समय होता है जबकि मानसून अपनी बारिश से पूरे देश को भीगा रहा होता है. इसकी शुरुआत श्रावण मास की शुरुआत से होती है. ये 13 दिनों तक यानि श्रावण की त्रयोदशी तक चलती है. इसका संबंध गंगा के पवित्र जल और भगवान शिव से है।

यह ख़बर भी पढ़ें :- भाभियों के लाडले छिपला केदार इष्ट देवता कैसे बने ?

सावन के महीने में कांवड़ यात्रा के लिए श्रृद्धालु उत्तराखंड के हरिद्वार, गोमुख और गंगोत्री पहुंचते हैं. वहां से पवित्र गंगाजल लेकर अपने निवास स्थानों के पास के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में लाए गए गंगाजल से चतुर्दशी के दिन उनका जलाभिषेक करते हैं. दरअसल कांवड़ यात्रा के जरिए दुनिया की हर रचना के लिए जल का महत्व और सृष्टि को रचने वाले शिव के प्रति श्रृद्धा जाहिर की जाती है. उनकी आराधना की जाती है. यानि जल और शिव दोनों की आराधना।

कौन था पहला कांवड़िया

अगर प्राचीन ग्रंथों, इतिहास की मानें तो कहा जाता है कि पहला कांवड़िया रावण था. वेद कहते हैं कि कांवड़ की परंपरा समुद्र मंथन के समय ही पड़ गई. तब जब मंथन में विष निकला तो संसार इससे त्राहि-त्राहि करने लगा. तब भगवान शिव ने इसे अपने गले में रख लिया. इससे शिव के अंदर जो नकारात्मक उर्जा ने जगह बनाई, उसको दूर करने का काम रावण ने किया. रावण ने तप किया. फिर वह पैदल गंगाजल लेने गया. इसे लेकर लौटने पर गंगा के जल से पुरा महादेव मंदिर में भगवान शिव का अभिषेक किया, जिससे शिव इस उर्जा से मुक्त हो गए।

यह ख़बर भी पढ़ें :- अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का निधन

अंग्रेजों ने भी किया इस यात्रा का जिक्र

वैसे अंग्रेजों ने 19वीं सदी की शुरुआत से भारत में कांवड़ यात्रा का जिक्र अपनी किताबों और लेखों में किया. कई पुराने चित्रों में भी ये दिखाया गया है.
लेकिन कांवड़ यात्रा 1960 के दशक तक बहुत तामझाम से नहीं होती थी. कुछ साधु और श्रृद्धालुओं के साथ धनी मारवाड़ी सेठ नंगे पैर चलकर हरिद्वार या बिहार में सुल्तानगंज तक जाते थे और वहां से गंगाजल लेकर लौटते थे, जिससे शिव का अभिषेक किया जाता था.क्योंकि इसमें आने वाले श्रृद्धालु चूंकि बांस की लकड़ी पर दोनों ओर टिकी हुई टोकरियों के साथ पहुंचते हैं. इन्हीं टोकरियों में गंगाजल लेकर लौटते हैं. इस कांवड़ को लगातार यात्रा के दौरान अपने कंधे पर रखकर यात्रा करते हैं, इसलिए इसे कांवड़ यात्रा और यात्रियों को कांवड़िए कहा जाता है।

Share This Article