1 फरवरी को ही क्यों पेश होता है बजट ? : एक बार फिर आम लोग बजट 2025 पेश किए जाने का इंतजार कर रहे हैं और साथ ही इस बात की भी राह देख रहे हैं उनके लिए इस बार के बजट में क्या खास घोषणाएं की गई हैं, बजट को घोषित करने या संसद में पेश करने की तारीख फिलहाल फरवरी की शुरुआत यानी 1 फरवरी है लेकिन हमेशा से यह परंपरा ऐसी नहीं रही है। केंद्रीय बजट पहले 1 फरवरी की जगह फरवरी महीने के अंतिम दिन यानी आम तौर पर 28 फरवरी को पेश किया जाता था हालांकि मोदी सरकार की ओर से इसे बदलने का फैसला किया गया था, यहां जानिए क्यों और कैसे बदली गई बजट घोषित करने की तारीख।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बदली परंपरा
मोदी सरकार की ओर से साल 2017 में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट को फरवरी महीने के अंत में जारी किए जाने की परंपरा को बदल दिया, यह ब्रिटिश काल से चली आ रही परंपरा थी जिसमें 28 फरवरी को बजट पेश किया जाता था, इसे बदलकर मोदी सरकार ने 1 फरवरी कर दिया। फरवरी महीने के अंत में बजट पेश होने से इसे आगामी वित्त वर्ष यानी फाइनेंशियल ईयर में लागू करने में थोड़ी परेशानी होती थी क्योंकि यह समय बजट का कार्यान्वयन शुरू करने के लिए कुछ कम था इसलिए बजट जारी करने की डेट को बदल दिया गया।
बजट की तारीख के साथ समय भी बदला
भारतीय बजट की तारीख के साथ साल 2017 में नरेंद्र मोदी की सरकार ने इसे जारी करने का समय भी बदल दिया, पहले बजट को शाम के 5 बजे जारी किया जाता था जिसे बदलकर सुबह 11 बजे किया गया। तब से अब तक सुबह के समय ही बजट को पेश किया जाता है। साल 2017 में एक और परंपरा को अरुण जेटली के वित्त मंत्री के रूप में कार्यकाल के दौरान मोदी सरकार ने तोड़ दिया, साल 2017 में रेल बजट को आम बजट के साथ ही पेश किया गया, इससे पहले रेल मंत्री की ओर से रेल बजट को आम बजट से 2 दिन पहले पेश किया जाता था।
ब्रिटिश कालीन परंपरा का कारण
ब्रिटिश भारत में एक निश्चित तारीख और समय पर बजट पेश किए जाने को लेकर कुछ कारण थे, जिनकी वजह से तब बजट जारी होता था, केंद्रीय बजट को शाम 5 बजे पेश किया जाता था क्योंकि भारत का समय ब्रिटेन से करीब साढ़े 4 घंटे आगे है, यानी भारत में शाम 5 बजे का समय ब्रिटेन में सुबह 11 बजे होता है।ऐसे में साफ तौर पर अंग्रेजों की ओर से बजट ब्रिटेन में उचित समय को देखते हुए जारी किया जाता था, इसके अलावा ऐसी तारीख भी चुनी जाती थी जब ब्रिटेन में सर्दी कुछ कम हो जाए और मौसम ठीक हो।