Menu
#ऋषिकेश

विधवा माँ और बेटी इशिका – वंशिका को मिला न्याय

विधवा माँ और बेटी इशिका – वंशिका को मिला न्याय : देहरादून के जिलाधिकारी सविन बसंल का जनता दरबार लगातार चर्चाओं में रहता है। फरियादियों के लिए राहत और नकारा अधिकारीयों के लिए आफत साबित हो रहे इस जनता दरबार में आज 118 शिकायत प्राप्त हुई, जिनमें अधिकतर शिकायत भूमि …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 10 Jun, 2025
विधवा माँ और बेटी इशिका – वंशिका को मिला न्याय

विधवा माँ और बेटी इशिका – वंशिका को मिला न्याय : देहरादून के जिलाधिकारी सविन बसंल का जनता दरबार लगातार चर्चाओं में रहता है।  फरियादियों के लिए राहत और नकारा अधिकारीयों के लिए आफत साबित हो रहे इस  जनता दरबार में आज 118 शिकायत प्राप्त हुई, जिनमें अधिकतर शिकायत भूमि सम्बन्धि प्राप्त हुई इसके अतिरिक्त आपसी विवाद, विद्युत, एमडीडीए, सिंचाई, परिवहन, नगर निगम आदि विभागों से सम्बन्धित प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया की  जो शिकायत हैं, उन पर तेज़ी से कार्यवाही करें और कार्यवाही की सूचना सम्बन्धित शिकायतकर्ता को दी जाए जिससे शिकायत की लेटेस्ट स्टेटस उन्हें पता चले और अनावश्यक न भटकना पड़े ।

यह भी पढ़ें :- नाभि पर सरसों का तेल और हींग लगाने के फायदे

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए की जनमानस की समस्या निस्तारण को प्राथमिकता से करें, साथ अधिकारियों को जन के प्रति उनके दायित्वों को समझााते हुए सख्त लहजे में चेतावनी दी कि जनमानस के प्रति अपनी जिम्मेदारी ने नही बच सकते है। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायतों पर कार्यवाही हेतु एक प्लान तैयार करते हुए धरातल पर वस्तुस्थिति से रूबरू होते हुए सख्त कार्यवाही की जाए। वहीं विभागों की शिकायत आने तथा सक्षम अधिकारी उपस्थित न रहने पर आरटीओ, एआरटीओ का वेतन रोकने तथा एक्सियन लोनिवि का स्पष्टीकरण तलब किया।  जनता दर्शन में भूमि सम्बन्धि अधिक प्रकरण तहसील विकासनगर से प्राप्त हो रहें, जिस पर डीएम अब  प्रत्येक जनता दर्शन कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार विकासनगर को जनता दर्शन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

विधवा महिला जिनकी दो बेटियां इशिका व वंशिका डीएम सविन बंसल के जनता दरबार में फ़रियाद लेकर पहुंची थी उन्हें डीएम ने उनके पिता की भूमि पर हक़ दिलाया और कहा की  जल्द पुलिस बल की मौजूदगी में कब्जा दिया जाएगा। पति की मृत्यु के बाद अपनी पुत्रियों के साथ अपने पति के हिस्से की पुस्तैनी सम्पति को भटक रही महिला को डीएम दरबार में न्याय मिला हैं परिजनों द्वारा उनको हिस्सा नही दिया जा रहा था डीएम के संज्ञान में आते ही उप जिलाधिकारी विकासनगर को कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे, जिस पर तहसील ने अपनी रिपोर्ट लगाते हुए पीड़ितों को कब्जा दिलाने के लिए पुलिस फोर्स की मांग की है, जल्द ही पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में महिला तथा उनकी बेटियों को कब्जा दिलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें :- चॉकलेट खाने के बेमिसाल फायदे

दिव्यांग फरियादी अंजना मलिक ने अपनी फरियाद में डीएम से इलेक्ट्रिक दिव्यांग वाहन उपलब्ध कराने तथा परिवहन एवं रेलवे पास बनवाने का अनुरोध किया जिस पर डीएम ने व्हीलचेयर उपलब्ध कराने को मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी को परिवहन व रेलवे पास नवीनीकरण की कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए। गरीब विधवा महिला ने डीएम से गुहार लगाई की उनके कोई कमाने वाला नही है बच्चों की शिक्षा-दीक्षा नही हो पा रही है, रोजगार की मांग की जिस पर डीएम ने उपकी बालिका की शिक्षा नंदा-सुनंदा से पुनर्जीवित करने तथा अधिकारियों को रूक्कया के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार के निर्देश दिए। इस तरह से जनता दरबार में फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया गया है।

Share This Article