विराट-रोहित के रिटायर होने से नहीं पड़ेगा फर्क? : विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma). हाल के समय में दोनों ही खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. इन दो दिग्गजों के अचानक रिटायरमेंट से लगातार सवाल उठने लगे हैं और इसको लेकर कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. अब दोनों के रिटायरमेंट पर कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का बयान सामने आया है.
गंभीर के मुताबिक, दोनों खिलाड़ियों की कमी को पूरा करना आसान नहीं होगा. उन्होंने Cricket Next को दिए इंटरव्यू में कहा, हम अब दो ऐसे सीनियर खिलाड़ियों के बिना उतरेंगे, जिनके पास काफी अनुभव था. लेकिन कई बार मुझे लगता है कि यह अन्य लोगों के लिए अवसर होता है, जो अब जिम्मेदारी लेना चाहते हैं. इंग्लैंड का दौरा जरूर कठिन होगा, लेकिन टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो जिम्मेदारी उठा सकते हैं।
गंभीर ने आगे कहा, ऐसा ही सवाल मुझसे चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी पूछा गया था, जब बुमराह उस टूर्नामेंट में नहीं थे. तब भी मैंने यही कहा था कि किसी खिलाड़ी के बाहर होने से अन्य खिलाड़ियों के लिए अवसर खुलते हैं, खासकर उनके लिए जो अपने देश के लिए कुछ खास करना चाहते हैं. उम्मीद है कि ऐसे कई खिलाड़ी होंगे, जो मौके का इंतजार कर रहे हैं ।
गंभीर का मानना है कि रिटायरमेंट लेना एक खिलाड़ी का पूरी तरह से व्यक्तिगत फैसला होता है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि जब कोई खिलाड़ी क्रिकेट खेलना शुरू करता है और जब उसे इस खेल को अलविदा कहना होता है, तो यह पूरी तरह से व्यक्तिगत निर्णय होता है. किसी के पास यह अधिकार नहीं है कि वो तय करे कि कोई कब रिटायर हो, चाहे वो कोच हो, चयनकर्ता हो या देश का कोई भी नागरिक. किसी के पास यह हक नहीं कि वो यह तय करे कि कोई खिलाड़ी कब रिटायर हो और कब नहीं।
बताते चलें कि 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के साथ WTC की नई साइकिल शुरू हो रही है. इससे ठीक पहले विराट और रोहित रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं. फिलहाल टीम इंडिया का रोडमैप लॉन्ग टर्म स्टेबिलिटी पर केंद्रित है. टीम में गेंदबाज़ी अटैक को विकसित करने और बल्लेबाज़ी में गहराई लाने के लिए युवाओं को शामिल करने की उम्मीद है. इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान 24 मई को होना है. अब देखना यह होगा कि टीम में किन नए चेहरों को मौका मिलता है।