Menu
#आपदा

चिंताजनक: बीते 24 घंटे के भीतर 18 मरीजों की मौत! देखिए आंकड़े

उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड में कोरोनावायरस की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। अभी भी सतर्कता बरतनी जरूरी है। कोरोना डराने लगा है। बीते 24 घंटे के भीतर 18 मरीजों की मौत हुई है। लंबे समय के बाद इतनी ज्यादा मौतें …

By Hindi News 24x7 - News Editor
Last Updated: 01 Feb, 2022

उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड में कोरोनावायरस की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। अभी भी सतर्कता बरतनी जरूरी है। कोरोना डराने लगा है। बीते 24 घंटे के भीतर 18 मरीजों की मौत हुई है। लंबे समय के बाद इतनी ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं। इसके अलावा प्रदेश में 1,840 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं। वहीं, 4,383 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में अब 26814 एक्टिव केस रह गए हैं।

उत्तराखंड में 24 घंटे में 18 लोगों की मौत हुई है. जो खतरे का संकेत है। एम्स ऋषिकेश में 1, दून मेडिकल कॉलेज में 1, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में 1, कैलाश अस्पताल में 1, एमएच देहरादून में 1, महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून में 5 और सिनर्जी अस्पताल देहरादून में 1 मरीज की मौत हुई है।

वहीं, सेंट्रल अस्पताल हल्द्वानी में 1, सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में 1, विनय विशाल हेल्थकेयर रुड़की में 1 और एमएच रुड़की में भी मौत हुई है. जबकि, जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भी इलाज के दौरान 1 मरीज की मौत हुई है।

उत्तराखंड प्रदेश में आज 1 जनवरी को जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा देहरादून में 595 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, अल्मोड़ा में 183, बागेश्वर में 67, चमोली में 77, चंपावत में 40, हरिद्वार में 229, नैनीताल में 210, पौड़ी 58, पिथौरागढ़ में 98, रुद्रप्रयाग में 101, टिहरी में 42, उधम सिंह नगर में 93 और उत्तरकाशी में 47 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 78,141 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 48,774 मरीज स्वस्थ हो चुके है। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 62.42% है। प्रदेश में इस साल एक जनवरी से अभीतक 146 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

Tagged:
Share This Article

Hindi News 24x7 Logo

Subscribe Newsletter

Subscribe to our newsletter to get our newest articles instantly!