“ये सब तो करना पड़ेगा” – मासूम लड़की का खुलासा : शर्मनाक है लेकिन सच है कि जो माँ अपने बच्चों की सबसे मजबूत रक्षक होती है जो माँ किसी भी मुसीबत में बच्चों को बचाने के लिए खुद को सामने कर देती है वही माँ कलियुगी निकलेगी भला कौन सोच सकता है। मासूम बेटी से जिस्म फरोशी अय्याश दोस्तों के सामने परोसने में इस बेरहम माँ का कलेजा नहीं फटा और जब से ये सच्चाई बाहर आई है लोगों में बेहद गुस्सा है और शर्म से झुक गया है इंसानियत का सर।
बेटी ने किये सनसनीखेज खुलासे
धर्मनगरी हरिद्वार में जिस नाबालिग लड़की के साथ कथित सामूहिक यौन शोषण के मामले में पूर्व भाजपा महिला मोर्चा पदाधिकारी के खिलाफ गंभीर आरोप सामने आए हैं वो हर इंसान को हैरान कर रहा है। पीड़िता के अनुसार, इस पूरी घटना में उसकी मां की कथित भूमिका न केवल चौंकाने वाली है, बल्कि सामाजिक और नैतिक दृष्टि से भी अत्यंत निंदनीय मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें :- नाभि पर सरसों का तेल और हींग लगाने के फायदे
पुलिस को दिए गए बयान में नाबालिग ने बताया कि घटना के समय वह लगातार रोती रही और मां से मदद की गुहार लगाती रही। लेकिन मां ने उसे चुप कराते हुए कथित तौर पर कहा, “यह सब करना ही पड़ेगा।” पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान बच्ची के बयान पांच घंटे में दर्ज किए गए, जिसमें उसने विस्तार से अपनी पीड़ा को व्यक्त किया।
राजनीतिक सफर और पार्टी से संबंध
जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला पहले छात्र राजनीति में सक्रिय रही और फिर भाजपा से जुड़ गई थी। कुछ ही वर्षों में वह महिला मोर्चा में अहम पद पर पहुंच गई। फरवरी 2023 में उसे एक प्रमुख जिम्मेदारी भी दी गई थी। हालांकि, पार्टी सूत्रों का कहना है कि अनुशासनहीनता और कार्यशैली को लेकर शिकायतें मिलने के बाद अगस्त 2024 में उसे पद से हटा दिया गया था। इसके बावजूद वह पार्टी कार्यक्रमों में हिस्सा लेती रही और मंचों से महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भाषण देती रही।
पुलिस जांच में उभरी घटनाक्रम की तस्वीर
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी महिला का अपने पति से कुछ समय पहले विवाद हुआ था। इसके बाद वह बेटी को अपने साथ ले गई और बेटे को पति के पास ही छोड़ दिया। पीड़िता कुछ समय पहले किसी तरह अपने पिता के पास पहुंची, जहां उसकी हालत देखकर पिता ने जब सवाल किए, तब बच्ची ने पूरी आपबीती सुनाई।पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना जनवरी महीने की है जब आरोपी महिला रात के समय बेटी को कार में घुमाने के बहाने बाहर ले गई और वहां मौजूद दो पुरुषों के साथ उसे अकेला छोड़ दिया। इन दोनों पर भी गंभीर आरोप लगे हैं और पुलिस अब उनके खिलाफ साक्ष्य जुटा रही है।
यह भी पढ़ें :- चॉकलेट खाने के बेमिसाल फायदे
स्थानीय स्तर पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आरोपी महिला के पास कुछ ही वर्षों में महंगी गाड़ियां और संसाधन कैसे आ गए। पार्टी के कई कार्यकर्ता भी उसके अचानक बढ़े हुए जीवन स्तर को लेकर पहले से ही आश्चर्य में थे।पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है और पीड़िता के बयान, मेडिकल परीक्षण व अन्य तकनीकी साक्ष्यों को रिकॉर्ड किया जा रहा है। अपराध साबित होने पर संबंधित सभी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।